मुजफ्फरपुर : कुढ़नी थाना क्षेत्र के गोराया निवासी नवल किशोर शाही को मदद करने के नाम पर दो बदमाशों ने 75 हजार का चूना लगा दिया. उन्होंने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उनका कहना है कि 12 दिन पूर्व वह अनुराधा मार्केट के समीप एटीएम से पैसे निकालने गये थे. वहां दो युवकों ने सहयोग की पेशकश की.
एटीएम कार्ड लेकर पांच हजार रुपये निकाल कर दिये. इसी बीच चुपके से 35 हजार नकद निकाल लिये. 40 हजार रुपये दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया. 3 जून को जब उन्होंने 12 हजार रुपये जमा करा कर एकाउंट अपडेट कराया तो वे भौंचक्क रह गये. जांच में पता चला कि उनका पैसा सारण जिले के सोनपुर थाना के सिकंदरपुर निवासी रामनारायण महतो के खाते में ट्रांसफर कर दी गयी है. सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि जमादार लालदेव राय मामले की छानबीन कर रहे हैं.
महिला के खाते से उड़ाया रुपया: अहियापुर थाने की नमिता कुमारी के खाते से साइबर अपराधियों ने 30 हजार रुपये उड़ा लिये. महिला ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने बताया कि उसके मोबाइल पर फोन कर खाते से आधार कार्ड लिंक कराने की जानकारी ली गयी. एटीएम व पिन भी पूछा. इसके बाद उसके खाते से 30 हजार रुपये निकाल लिये. जांच में पता चला कि उस पैसे से खरीदारी की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि छानबीन की जा रही है.
कार्ड बदल महिला के खाते से 60 हजार उड़ाये : मिठनपुरा थाना के कमरा मुहल्ले की साबरा खातून का एटीएम कार्ड बदल 60 हजार की निकासी कर ली गयी है. पुलिस को दिये आवेदन में उसने कहा है कि उनका पुत्र मिठनपुरा चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से राशि की निकासी करने गया था.
वहां उसे एक व्यक्ति मिला जो झांसा देकर कार्ड बदल लिया. बाद में खाते से 60 हजार रुपये की निकासी कर ली.