मुजफ्फरपुर : राजकीय विद्यालय में कार्यरत नियोजित शिक्षक ने निकाह का झांसा देकर एक युवती का चार महीने तक यौन शोषण किया. घरवालों ने पहले दोनों का निकाह तय किया था, लेकिन लड़के के घरवालों ने चार लाख रुपये की डिमांड पूरी नहीं होने पर शादी से इनकार कर दिया. इस बीच लड़के ने युवती के घर पहुंच बिना दहेज की शादी करने का भरोसा दिलाया और उसके घर आवाजाही शुरू कर दी. उसके साथ शारीरिक संबंध भी बना लिया.
करीब चार महीने तक निकाह का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. जब निकाह की तिथि तय करने की बात आई तो उसने घर आना छोड़ दिया. इस बीच लड़की के घरवालों को खबर लगी कि उसकी शादी दूसरी जगह तय हो रही है, तो लड़की की नानी व मां उसके घर पहुंचे. लड़के के साथ उसके घरवालों ने भी गाली-गलौज करके घर से भगा दिया.
इस संबंध में पीड़िता ने महिला थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीयर थाने के रामपुर दयाल की एक लड़की की शादी गायघाट के बोआरी डीह गांव निवासी रजी अहमद से तय हुई थी. रजी के परिजनों ने दहेज में जब चार लाख व एक बोलेरो मांगी तो अक्तूबर 2016 में लड़की के परिजनों ने शादी तोड़ दी.