27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंदोलन: इंटरमीडिएट रिजल्ट में गड़बड़ी के मुद्दे पर जुलूस निकाला, एआइडीएसओ ने बंद कराया विवि

मुजफ्फरपुर: ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (एआइडीएसओ) ने इंटरमीडिएट रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर गुरुवार को विश्वविद्यालय बंद करा दिया. सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुनर्मूल्यांकन की मांग उठाई. इससे पहले कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर में सरकार व शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारे लगाए. इसके बाद एलएस कॉलेज होते हुए विश्वविद्यालय पहुंचे. विवि पहुंचने […]

मुजफ्फरपुर: ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (एआइडीएसओ) ने इंटरमीडिएट रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर गुरुवार को विश्वविद्यालय बंद करा दिया. सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुनर्मूल्यांकन की मांग उठाई.
इससे पहले कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर में सरकार व शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारे लगाए. इसके बाद एलएस कॉलेज होते हुए विश्वविद्यालय पहुंचे. विवि पहुंचने पर शांतिपूर्ण तरीके से विवि को बंद कराया. यह देख विवि कर्मी अपने-अपने सेक्शन में ताला भी जड़ने लगे.
बंद के बाद हुई सभा में बिहार राज्य अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि सरकार अपनी खामियों को छुपाने के लिए छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रही है. आठ लाख छात्रों को फेल कर सरकार केवल तानाशाही रवैया अपना रही है. यह बात साबित हो चुकी है. कहा कि विरोध प्रदर्शन करने पर छात्रों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है. यह सरासर गलत है. इसे किसी हाल में बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
मौके पर जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार, उदय झा, रामसेवक पासवान, शिव कुमार, सुबाेध कुमार, लाल बाबू राय, कुमोद कुमार, अरविंद राय आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें