प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. हरि सिंह महाविद्यालय में सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 की आंतरिक परीक्षा के दौरान एक छात्रा ने कॉलेज के ही एक प्राध्यापक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. इस दौरान अन्य छात्र-छात्राओं ने भी संबंधित प्राध्यापक पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. मामले की जानकारी छात्रा द्वारा खड़गपुर पुलिस को भी दी गयी. बताया गया कि आंतरिक परीक्षा के दौरान एक छात्रा द्वारा कॉलेज के प्राध्यापक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया. इसके बाद अन्य छात्र-छात्राएं हंगामा करने लगे. साथ ही संबंधित प्राध्यापक पर कार्रवाई की मांग करने लगे. छात्रा ने बताया कि पिछले कई दिनों से प्राध्यापक मुझे परेशान कर रहे थे. पूर्व से मेरे ऊपर गलत निगाह और गलत कार्य करने का दबाव डाल रहे थे. हालांकि, मामले को लेकर प्राध्यापक डॉ चंदन चंद्र चुन्ना ने कहा कि छात्रा परीक्षा में कदाचार कर रही थी. उसके पास से परीक्षा हॉल में मोबाइल बरामद किया गया. जिसमें उत्तर लिखा था. नकल कर रही छात्रा से जब मोबाइल लिया गया तो गुस्से में छात्रा ने मेरे ऊपर अश्लील हरकत करने का आरोप लगा दिया. हालांकि मामला तब अधिक उलझ गया जब प्राध्यापक ने बताया कि छात्रा की सूचना पर पहुंचे खड़गपुर नगर पंचायत उपमुख्य पार्षद दीपक कुमार ने उसके साथ धक्का-मुक्की की. इधर, प्रभारी प्राचार्य डाॅ विनोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है