स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव ने महालेखाकार पटना को भेजा पत्र
फोटो संख्या –
फोटो कैप्शन – मेडिकल कॉलज का इमेजिंग तस्वीरप्रतिनिधि, मुंगेर
मुंगेर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल निर्माण के लिए जमालपुर अंचल के संदलपुर मौजा में जमीन अधिग्रहण को लेकर सरकार ने चौथे किस्त के रूप में 15 करोड़ रुपया का प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव शंभू शरण ने महालेखाकार पटना को पत्र भेजा है. इससे पहले वित्तीय वर्ष 2023-24 में तीन किस्तों में सरकार ने जमीन अधिग्रहण के लिए 99.84 करोड़ रुपया दे चुकी है.
अपर सचिव द्वारा भेजे गये पत्र में कहा गया कि चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल निर्माण के लिए जमालपुर अंचल के संदलपुर मौजा में 14.7681 एकड़ रैयती भूमि को बिहार रैयती भूमि सतत लीज नीति के तहत प्राप्त करने के लिए 1 अरब 51 करोड़ 13 लाख 9 हजार 758 रुपया का मांग समाहर्ता मुंगेर ने किया है. जिसके विरुद्ध वित्तीय वर्ष 2024-25 में 15 करोड़ व्यव की स्वीकृति दी गयी है. विदित हो कि जिन रैयतों का जमीन मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के लिए अधिग्रहण किया गया उन रैयतों को आवासीय दर से भुगतान के लिए पूर्व में भी वित्तीय वर्ष 2023-24 में तीन किस्तों में 99 करोड़ 84 लाख 24 हजार 700 रुपया दिया जा चुका है. प्रथम किस्त में 32 करोड़ 66 लाख 74 हजार 700 रुपया दिया गया. दूसरे किस्त में 27 करोड़ 17 लाख 50 हजार एवं तीसरे किस्त में 40 करोड़ दिया गया था. जिसमें से अधिकांश रैयतों को जमीन अधिग्रण के बाद मुआवजा के तौर पर राशि का भुगतान कर दिया गया है. हाल ही में चौथे किस्त में जो 15 करोड़ की राशि मिली है उसका भुगतान रैयतों किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है