38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

मुंगेर पुलिस ने गोड्डा में मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, लेथ मशीन पर बनाया जाता था अवैध हथियार

गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि मुंगेर पुलिस की दबिश के कारण अधिकांश हथियार निर्माता व कारोबारी झारखंड, पश्चिम बंगाल चले गये हैं. वह भी अपने तीन साथियों के साथ गोड्डा चला गया. जहां भाड़े के मकान में हथियार निर्माण करता है.

मुंगेर. बरियारपुर पुलिस ने शनिवार की रात 40 अर्द्धनिर्मित पिस्टल एवं एक पिस्टल की बरामदगी की थी. इसके बाद मिली जानकारी के आधार पर मुंगेर पुलिस ने झारखंड के गोड्डा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के परसपानी मोहल्ले में छापेमारी की और मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. यहां लेथ मशीन पर हथियारों की बॉडी को तैयार किया जा रहा था. हथियार निर्माता वहां से बॉडी लाकर मुंगेर में उसको फिनिसिंग टच देता था.

गोड्डा में तैयार होती थी हथियार की बॉडी 

बता दें कि मुंगेर पुलिस ने बरियारपुर तीनबटिया पर एक स्कॉर्पियो से 40 अर्द्धनिर्मित पिस्टल व एक पिस्टल बरामद किया था. इस दौरान पुलिस ने हथियार तस्कर सह चालक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो टीपु जावेद को गिरफ्तार किया था. उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह और उसके दो साथी ने झारखंड राज्य के गोड्डा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के परसपानी मुहल्ले में भाड़े पर एक मकान लिया है, जिसमें लेथ मशीन लगा रखा है. जहां वह तीनों हथियार की बॉडी तैयार करते हैं.

लेथ मशीन पर बनाया जाता था अवैध हथियार

एसपी जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर मुंगेर पुलिस की टीम गोड्डा के मुफस्सिल थाना पहुंची. और वहां की पुलिस की मदद से परसपानी मुहल्ले में छापेमारी की. पुलिस ने जब मकान का ताला तोड़ा तो दंग रह गयी. अंदर में लेथ मशीन लगी हुई थी, हथियार बनाने का उपकरण भी वहां मौजूद था. छापेमारी के दौरान वहां से एक पिस्टल एवं हथियार की बॉडी को पुलिस ने बरामद किया. मामले में गोड्डा के मुफस्सिल थाने में मामला दर्ज किया गया है.

हथियारों को फिनिसिंग के लिए लाया जाता है मुंगेर

गिरफ्तार टीपु ने बताया कि मुंगेर पुलिस की दबिश के कारण अधिकांश हथियार निर्माता व कारोबारी झारखंड, पश्चिम बंगाल चले गये हैं. वह भी अपने तीन साथियों के साथ गोड्डा चला गया. जहां भाड़े के मकान में हथियार निर्माण करता है. हथियारों की अधिक डिमांड होने पर वहां से पिस्टल की बॉडी तस्करी कर बरदह लायी जाती है और कारीगरों उसको फिनिसिंग टच देते हैं. इसके बाद हथियारों को सप्लाई कर दिया जाता है. जब वह अर्द्धनिर्मित हथियारों को फिनिसिंग टच दिलवाने के लिए मुंगेर जा रहा था तो रास्ते में ही बरियारपुर में पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

कहते है पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि मुंगेर पुलिस ने मो टीपु की गिरफ्तारी के बाद उसके नेटवर्क को क्रेक करने के लिए गोड्डा जाकर स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी की. जहां मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया गया. निर्मित व अर्द्धनिर्मित हथियार और उपकरण बरामद किये गये हैं. इस मामले में गोड्डा जिले के मुफस्सिल थाना में स्थानीय पुलिस के बयान पर मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें