हवेली खड़गपुर खड़गपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छोटकी हथिया गांव में कार्रवाई कर दो महिला कारोबारी को गिरफ्तार किया. साथ दोनों महिला के घर के अंदर चल रहे शराब की भट्ठी, शराब बनाने के उपकरण एवं जावा महुआ को विनष्ट किया गया. जबकि 15 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया. दोनों महिला कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया. जानकारी देते हुए खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के छोटकी हथिया गांव में शराब की खरीद-बिक्री की जा रही है. इसी सूचना पर छोटकी हथिया गांव में छापेमारी करने गई पुलिस पहुंची तो वहां पुलिस को देखकर एक महिला अपने हाथ में एक गैलन लेकर भागने लगी. जब महिला को पकड़ा गया और उसकी तलाशी ली गई तो उसके हाथ में पकड़े गैलन से 5 लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुआ. इसके बाद उसके घर की तलाशी ली गई तो घर के अंदर से चार डब्बा में 100 किलो फुला हुआ महुआ जावा एवं शराब बनाने की भट्ठी व उपकरण बरामद किया गया. जिसे विनष्ट कर दिया गया. पूछताछ के क्रम में महिला ने अपना नाम कर्मी देवी बताया. इधर जब पुलिस गिरफ्तार महिला को अपने साथ लेकर ला रही थी तो रास्ते में पुलिस की गाड़ी को देखकर एक अन्य महिला भागने लगी. जब उस महिला को भी पकड़ा तो उसके पास से 10 लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुआ. उसके घर के अंदर भी शराब की भट्ठी, पांच प्लास्टिक के डब्बे में 100 किलो फुला हुआ महुआ जावा तथा शराब बनाने का उपकरण बरामद किया गया. पुलिस ने मौके पर ही महुआ जावा तथा शराब की भट्टी को विनष्ट कर दिया. उसने अपना नाम मुस्कान देवी बताया. गिरफ्तार दोनों महिला कारोबारी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है