हवेली खड़गपुर. होली पर्व को लेकर खड़गपुर थाना पुलिस ने यातायात सुरक्षा एवं शराब की ढुलाई रोकने के लिए रविवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया. इस दौरान बिना हेलमेट एवं कागजात में त्रुटि रहने पर 15 वाहन चालकों से 15 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया. खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में तारापुर मोड़, सोहन लाल चौक, कच्ची मोड़, अंबेडकर चौक सहित विभिन्न क्षेत्रों में वाहन जांच की गयी. इस अभियान के तहत लगभग 60 वाहनों से अधिक की जांच की गई. जिसमें 15 वाहनों से 15 हजार रुपया जुर्माना भी वसूला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है