26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जमालपुर संक्रमण चेन की अंतिम महिला मरीज की रिपोर्ट अब निगेटिव, भेजा गया घर

जमालपुर संक्रमण चेन की अंतिम महिला मरीज निगेटिव, भेजा घर

जमालपुर सदर बाजार संक्रमण चेन की अंतिम कोरोना मरीज भी कोरोना से जंग में विजयी हो गयी है. जो 20 वर्षीय एक महिला है. जिसका जांच रिर्पोट लगभग डेढ़ महीने बाद नेगेटिव पाया गया है. जिसके बाद गुरुवार को सदर बाजार की महिला सहित छह अन्य लोगों को आइसोलेशन वार्ड से इलाज के बाद ठीक होने पर घर भेज दिया गया.

कोरोना से जंग जीत कर लौटे सात लोग :

जमालपुर में प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए दो आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. जिनमें एक क्वींस रोड हॉस्टल है. जबकिदूसरा यांत्रिक निवास. जहां मुंगेर जिले के अलग-अलग प्रखंडों के कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा गया था. प्रभारी चिकित्सापदाधिकारी डॉ बलराम प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को यांत्रिक निवास से तीन और क्वींस रोड हॉस्टल से 4 कोरोना मरीजों को नेगेटिव जांचआने पर घर भेज दिया गया है. जिसमें जमालपुर सदर बाजार संक्रमण चेन की आखरी संक्रमित महिला मरीज तथा जिले के एक आला अधिकारी के दो बॉडीगार्ड भी शामिल है. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त असरगंज प्रखंड के दो मरीज भी कोरोना से जंग जीतकर अपने घर वापस लौटे हैं.

संक्रमण चेन से 88 मरीज हुए थे संक्रमित :

रेल नगरी जमालपुर में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 15 अप्रैल को सामने आया था. जिसमें बिहारशरीफ के नालंदा में आयोजित जमात से लौटे सदर बाजार के एक 60 वर्षीय वृद्ध को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद उस वृद्ध के संपर्क में आकर कुल 88 लोग कोरोना संक्रमित हो गए थे. इसमें न केवल उसके परिवार के सदस्य बल्कि उनके संपर्क में आने वाले लोग भी शामिल थे. जिसमें 6 माह की बच्चीसे लेकर 68 वर्ष तक के वृद्ध शामिल थे. सदर बाजार संक्रमण चेन में कुल 41 पुरुष के साथ ही 47 महिला कोरोना संक्रमित हो गए थे.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें