धरहरा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में स्वास्थ्य विभाग का टीकाकरण कार्यक्रम स्वास्थ्य कर्मियों की उदासीनता के कारण अपने उद्देश्य से भटक गया है. विभाग जहां टीकाकरण अभियान को शत-प्रतिशत पूरा करने का दावा करता है. वहीं स्वास्थ्य विभाग का दावों की पोल धरहरा में खुलती नजर आ रही है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण अभियान में एएनएम की लापरवाही से पूरा सिस्टम बिगड़ गया है. इसे लेकर 8 एएनएम से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
असली आंकड़ों में कैसे फेल हुआ टीकाकरण
हेमजापुर में 13 लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 8 बच्चों को ही टीका लगा. जबकि 5 बच्चे टीकाकरण से वंचित रह गये. वहीं घटवारी में लक्ष्य 9 के विरुद्ध 6 बच्चों को ही टीका लगा. वहीं तीन बच्चे अबतक टीकाकरण से वंचित है. पोखरिया में लक्ष्य 8 के विरुद्ध मात्र 5 बच्चों को टीका लगा. जबकि तीन बच्चों को अबतक टीका नहीं लग पाया है. लकड़कोला में लक्ष्य 10 के विरुद्ध 5 बच्चों को ही टीका लगाया गया. जबकि शेष 5 बच्चे अबतक टीकाकरण से वंचित हैं. वहीं बंगलवा में लक्ष्य 20 के विरुद्ध 16 बच्चे टीकाकृत हुए हैं, जबकि 4 अब तक टीकाकरण से दूर हैं.
फरवरी माह के 10 दिनों के वेतन पर रोक
नियमित टीकाकरण में लापरवाही को लेकर एएनएम सुनीता कुमारी, रंजना कुमारी, अंजना कुमारी, प्रेमलता कुमारी, बबीता कुमारी, किरण कुमारी, सरस्वती कुमारी और डोली कुमारी के 10 दिनों के वेतन की कटौती की गयी है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अविनाश कुमार ने बताया कि नियमित टीकाकरण में लापरवाही को लेकर 8 एएनएम से स्पष्टीकरण मांगते हुए फरवरी माह के 10 दिनों के वेतन पर रोक लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है