11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम साहब खोलो कान, नहीं तो होगा चक्का जाम…

समाहरणालय के सामने ताली और थाली बजाकर जनाधिकार मोर्चा ने किया प्रदर्शन

समाहरणालय के सामने ताली और थाली बजाकर जनाधिकार मोर्चा ने किया प्रदर्शन मुंगेर . पीडीएस ट्रांसपोर्टर द्वारा अनाज डिलीवरी भान में इलेक्ट्रॉनिक तराजू नहीं रखने तथा डीलरों को आबंटित गेंहू-चावल उनके दुकानों पर तौलकर नहीं देने पर और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज जनाधिकार मोर्चा ने समाहरणालय के सामने ताली और थाली बजा कर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने डीएम साहब खोलो कान- नहीं तो होगा चक्का जाम, पीडीएस ट्रांसपोर्टर को इलेक्ट्रॉनिक तराजू रखना होगा, पीडीएस ट्रांसपोर्टर के सामने डीएम साहब लाचार क्यों – जवाब दो जवाब दो के नारे लगाये. जनाधिकार मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष संजय केशरी ने कहा कि पीडीएस ट्रांसपोर्टर गरीब लाभार्थियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मिलने वाले नियमित खाद्यान्न एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनान्तर्गत मिलने वाले मुफ्त अनाज में प्रतिवर्ष लगभग दस करोड़ रुपए का वारा-न्यारा कर रहे हैं. लेकिन लगातार गुहार के बावजूद डीएम ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. जिससे जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है. डीएम के रवैए को देखते हुए लगता है कि अब जनहित याचिका दायर करना ही एकमात्र विकल्प रह गया है. राकेश गुप्ता एवं आजाद शर्मा ने कहा कि गरीबों के अनाज के लुटेरों की लॉबी बेखौफ होकर कहती है कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है और यह दिख भी रहा है. सोनी सिन्हा एवं जूली शर्मा ने कहा कि डीलर से जब कम अनाज मिलने की लाभार्थी शिकायत करते हैं तो डीलर मायूस होकर कहते हैं कि हमें ही ट्रांसपोर्टर द्वारा कम अनाज मिल रहा है तो हम क्या करें. प्रदर्शन में मो. तौसीफ, सुबोध यादव, अमर ठाकुर, बीणा देवी, किरण देवी एवं शोभा देवी सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें