11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी कर महिला थाने पहुंचा प्रेमी युगल, लड़की के परिजनों ने खूब किया ड्रामा

कासिम बाजार थाना क्षेत्र के चुआबाग नया टोला निवासी प्रेमी युगल ने शादी कर ली. शनिवार को परिजनों के डर से दोनों महिला थाना पहुंचे और सुरक्षा की गुहार लगायी.

मुंगेर. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के चुआबाग नया टोला निवासी प्रेमी युगल ने शादी कर ली. शनिवार को परिजनों के डर से दोनों महिला थाना पहुंचे और सुरक्षा की गुहार लगायी. इसी दौरान लड़की के परिजन भी थाना पहुंच गये और थाना के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया. हालांकि पुलिस समझा-बुझा कर मामला शांत कराया और लड़की के सहमति पर उसे ससुराल पक्ष को सौंप दिया. बताया जाता है कि कासिम बाजार क्षेत्र के चंदनबाग नया टोला निवासी ओमप्रकाश साह किराये के मकान में रहता है. उसके बेटे गुड्डू कुमार का पड़ोस की ही गोपी राम की बेटी खुशबू कुमारी से प्रेम प्रसंग पिछले कई वर्षों से चल रहा था. दोनों ने भाग कर शादी कर ली. घर जाने के बजाया दोनों शनिवार को महिला थाना पहुंच गये. लड़की ने महिला थानाध्यक्ष को बताया कि वह दोनों बालिग है और अपनी मर्जी से शादी की है. लेकिन हमारे घर वालों को यह शादी मंजूर नहीं है. हमें सुरक्षा प्रदान करें. कुछ ही देर में लड़की के परिजन भी वहां पहुंज गये. जिन्होंने थाना के बाहर खूब हाई वोल्टेज ड्रामा किया. जिसके बाद पुलिस एक्शन में आयी और लड़की के परिजनों को समझाया कि दोनों बालिग है और अपनी मर्जी से शादी किया है. अगर वे लोग कानून हाथ में लेते है अथवा विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करते है तो आपलोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. जिस पर लड़की पक्ष शांत हो गया. कुछ ही देर मेंं लड़का पक्ष भी वहां पहुंच गया. थानाध्यक्ष ने दोनों के पिता को बुलाया और दोनों पक्षों में समझौता करा दिया.

कहती हैं महिला थानाध्यक्ष

महिला थानाध्यक्ष मधुमालती आजाद ने बताया कि दोनों बालिग है और शादी कर लिया है. दोनों के माता-पिता को बुला कर समझौता करा दिया गया है और दोनों से बांड भी भरवाया गया. लड़की ने पति के साथ ससुराल जाने की इच्छा रखी. जिसके बाद उसे ससुराल पक्ष को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें