17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधारहीन उपलब्धियों का ढोल पीट रही मोदी सरकार : अमरजीत कौर

एटक का 5वां राष्ट्रीय सम्मेलन आरंभ मुंगेर : ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) का 5 वां राष्ट्रीय सम्मेलन सोमवार को योगनगरी मुंगेर के नगर भवन में प्रारंभ हुआ. सम्मेलन के पहले दिन निर्माण मजदूरों की एक विशाल रैली स्थानीय दिलीप धर्मशाला से निकली जो शहर के विभिन्न मार्गों से नारेबाजी करते हुए आयोजन स्थल […]

एटक का 5वां राष्ट्रीय सम्मेलन आरंभ

मुंगेर : ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) का 5 वां राष्ट्रीय सम्मेलन सोमवार को योगनगरी मुंगेर के नगर भवन में प्रारंभ हुआ. सम्मेलन के पहले दिन निर्माण मजदूरों की एक विशाल रैली स्थानीय दिलीप धर्मशाला से निकली जो शहर के विभिन्न मार्गों से नारेबाजी करते हुए आयोजन स्थल नगर भवन पहुंचा. जहां सम्मेलन का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता एआइसीबीसीडब्लू के राष्ट्रीय सचिव एवं निर्माण कामगार फेडेरेशन बिहार के महासचिव कॉ नारायण पूर्वे ने की.
मुख्य वक्ता एटक के राष्ट्रीय सचिव कॉ अमरजीत कौर ने कहा कि तीन वर्षों का जश्न मना रही केंद्र की मोदी सरकार झूठी व आधारहीन उपलब्धियों का ढोल पीट रही है. मजदूरों के संघर्ष से अर्जित अधिकारों को छीन कर मालिक पक्ष और मजदूर विरोधी कानून बनाना चाहती है. किसानों की जमीन छीन कर देशी-विदेशी कॉरपोरेट घरानों को कौड़ी के भाव में उपहार देना चाहती है.
छोटे किसानों, व्यवसाइयों एवं गरीबों के बकाया बैंक ऋण को वसूलने के लिए केंद्र सरकार घर का चौखट तक उखड़वाती है. किंतु माल्या जैसे बड़े बकायादारों को लंदन में मौज करने भेजती है. मोदी सरकार की की यही उपलब्धि है. गरीब किसानों और मजदूरों की एकता को तोड़ने के लिए मोदी सरकार धार्मिक उन्माद फैला रही है. कहीं गो-रक्षा के नाम पर तो कहीं घर वापसी के नाम पर तो कहीं लव जेहाद के नाम पर लोगों का ध्यान देश की मौलिक मुद्दों से भटका रही है. मजदूरों की लगातार छंटनी की जा रही है और रोजगार सृजन कम होता जा रहा है. जबकि केंद्र सरकार ने नौजवानों से वादा किया था कि प्रति वर्ष दो करोड़ लोगों को राजगार देंगे.
स्वच्छता के नाम के वसूली गयी राशि विज्ञापनों पर खर्च की जा रही है. देश की एकता एवं संप्रभुता खतरे में है. एटक इन्ही प्रश्नों का देश के सभी संगठित एवं असंगठित मजदूरों को एक मंच पर ला कर संघर्ष कर रही है. संध्याकालीन सत्र में पदाधिकारियों तथा उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा कॉ एवी वर्द्धन तथा कॉ सुनिल मुखर्जी को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई. वहीं राज्य महासचिव कॉ चक्रधर प्रसाद सिंह, भाकपा के राज्य सचिव कॉ सत्यनारायण सिंह, कॉ विजयन फुन्सेरी और कॉ के रवि ने भी संबोधित किया. मौके पर कॉ विंदेश्वरी प्रसाद यादव, कॉ दिलीप कुमार, रतन लाल मंडल, रामविलास मंडल, विजय रजक, मुकेश कुमार, मूर पप्पू, राकेश विश्वकर्मा सहित दर्जनों मजदूर नेता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें