हवेली खड़गपुर : खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग में रविवार को प्रसंडो बासा के समीप एक ऑटो पलटने से एक महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गये. जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि ऑटो ड्राइवर के पास चार लोग बैठे थे. इसी दौरान रमनकाबाद निवासी कुमलाल तूरी ऑटो से गिर गया और उसे बचाने के क्रम में ड्राइवर ने संतुलन खो दिया. जिससे ऑटो पलट गयी. फलत: ऑटो पर सवार छोटकी हथिया निवासी चंद्रदेव हेंब्रम की पत्नी पानो देवी एवं बरियारपुर पड़िया गांव निवासी ऑटो चालक सुनील मंडल की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
Advertisement
ऑटो दुर्घटना में तीन जख्मी,दो गंभीर
हवेली खड़गपुर : खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग में रविवार को प्रसंडो बासा के समीप एक ऑटो पलटने से एक महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गये. जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि ऑटो ड्राइवर के पास चार लोग बैठे थे. इसी दौरान रमनकाबाद निवासी कुमलाल तूरी ऑटो से गिर गया […]
जख्मी पानो देवी ने बताया कि ऑटो ड्राइवर सीट पर 4 लोग बैठे थे. ऑटो चलने के क्रम में रमनकाबाद निवासी कुमलाल तूरी ऑटो से गिर गया. उसे बचाने के चक्कर में ऑटो पलट गयी. ऑटो पलटने के बाद पैसेंजर तो किसी प्रकार खड़गपुर अस्पताल पहुंच गये. लेकिन बुरी तरह जख्मी चालक स्वयं अस्पताल आने में सक्षम नहीं था. उसके पेट में रड घुस गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने चालक को इलाज के लिए खड़गपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया.
जहां डॉक्टर अखिलेश ने चालक व महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की जानकारी पाते ही खड़गपुर थाना के थानाध्यक्ष राजेश शरण घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
ओवरलोडिंग के कारण हो रही दुर्घटना : मुंगेर. मुंगेर जिले में यात्री वाहनों पर क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाया जा रहा है. भले ही मुंगेर पुलिस मोटर साइकिल चेकिंग कर अपनी पीठ थपथपा रही हो. लेकिन जिस प्रकार ऑटो, मैजिक वाहन, जीप सहित अन्य यात्री वाहन पर ओवर लोडिंग किया जा रहा है, उसके विरुद्ध कोई कार्रवाई न तो परिवहन विभाग कर रहा है और न ही पुलिस प्रशासन. खड़गपुर-बरियारपुर मार्ग में घटित घटना भी चालक सीट पर अतिरिक्त यात्रियों को बैठाने के कारण हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement