17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट व जजों के आवासीय परिसर की सुरक्षा में कई सुराख

मुंगेर : न्यायालय एवं जजों के आवास की सुरक्षा में कई सुराख हैं. सुरक्षा की दृष्टिकोण से व्यवहार न्यायालय के मुख्य गेट के साथ ही अन्य प्रवेश मार्ग पर पुलिस बल तैनात किया गया है. न्यायालय के दक्षिणी द्वार पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर भी लगाया गया है. शुरुआती दौर में पुलिस बल सभी गेटों […]

मुंगेर : न्यायालय एवं जजों के आवास की सुरक्षा में कई सुराख हैं. सुरक्षा की दृष्टिकोण से व्यवहार न्यायालय के मुख्य गेट के साथ ही अन्य प्रवेश मार्ग पर पुलिस बल तैनात किया गया है. न्यायालय के दक्षिणी द्वार पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर भी लगाया गया है. शुरुआती दौर में पुलिस बल सभी गेटों पर दिखती थी. मेटल डिटेक्टर द्वार से ही अधिवक्ता व मुवक्किल कोर्ट कैंपस में प्रवेश करते थे. बाहरी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध था, लेकिन हाल को दिनों में कोर्ट की सुरक्षा ढुलमुल हो गयी है.

डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है और दक्षिणी द्वार से लोग बेरोकटोक आते-जाते हैं. यहां तक कि बेरोकटोक वाहनों का भी प्रवेश होता है. दूसरी ओर फोर्ट एरिया में जजों के जो आवास हैं उसकी चहारदीवारी काफी नीची है. दीवार फांद कर पीछे से कोई भी अंदर घुस सकता है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से चाहरदीवारी को ऊंचा किये जाने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें