जमालपुर : रेल नगरी जमालपुर तथा आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु होने की कामना के साथ वट सावित्री की पूजा पूरे भक्तिभाव और श्रद्धा के साथ पूरी की. महिलाओं ने वट वृक्ष पर जल अर्पण किया तथा हल्दी का तिलक और सिंदुर और चंदन का लेप लगाया. माना जाता है
कि सती सावित्री ने वट वृक्ष के नीचे ही अपने मृत पति सत्यवान को यमराज से वापस कर लिया था. ऐसी भी मान्यता है कि इस दिन 108 बार वट वृक्ष की परिक्रमा कर पूजा कर बेहद फलदायक होता है. इसको लेकर सुहागिन महिलाओं की भीड़ प्रात: से ही वट वृक्ष के आसपास होने लगा था. वैसे कुछ व्रतियों ने बताया कि पूजा संपन्न करने के बाद ही वेलोग जल ग्रहण करेगी.