मुंगेर : राष्ट्रीय उच्च पथ 80 लखीसराय-मुंगेर मुख्य मार्ग में सफियाबाद ओपी क्षेत्र के फरदा गांव के समीप रविवार को अनियंत्रित ट्रक ने एक वृद्ध को कुचल दिया़ जिसमें वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया़ परिजनों ने वृद्ध को घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया़ जहां इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गयी़
गांव वालों की सजगता से ट्रक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया़ फरदा पूबारीटोला निवासी जयकिशोर यादव ने बताया कि उसके पिता 75 वर्षीय उपेंद्र यादव सड़क के दक्षिण किनारे पड़ोस के ही एक व्यक्ति के घर के समीप बातचीत कर रहे थाे तभी लखीसराय की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक आया तथा उसके पिता को धक्का मार दिया़ जिसमें उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गये़ परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया़ जहां कुछ ही देर बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी़ सफियाबाद पुलिस ने ट्रक को हिरासत में ले लिया है़ मामले की छानबीन की जा रही है.