धरहरा : नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंगलवा के सैकड़ों उपभोक्ता लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं. लगभग सौ से ज्यादा उपभोक्ताओं वाले गांव धोबियाकुड़ा, सतघरवा में लोग काफी परेशान हैं. लो वोल्टेज रहने के कारण इस उमस भरी गरमी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है. दिन में तो किसी तरह पेड़ की छांव में बैठ कर लोग दिन बिता लेते हैं, परन्तु रात बिताना मुश्किल हो गया है. उपभोक्ता के घर में लगे पंखे, कूलर, फ्रिज शोभा की वस्तु बन गयी है. स्थानीय उपभोक्ता जदयू नेता सुरेश राम,
विपिन कुमार यादव, जगदंबा यादव सहित दर्जनों उपभोक्ताओं ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर के खराब रहने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. बिजली विभाग के कर्मियों की उदासीनता के कारण बंगलवा में बिजली आपूर्ति की स्थिति बेहद खराब है. वहीं कनीय अभियंता अमित कुमार ने बताया कि जल्द ही आवश्यक कार्रवाई कर विद्युत व्यवस्था दुरुस्त किया जायेगा.