13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल समिति ने कोयले की ढुलाई बाधित की

लोकल सेल चालू कराने की मांग गिद्दी (हजारीबाग) : लोकल सेल चालू कराने की मांग को लेकर सेल समिति ने गुरुवार को घंटों गिद्दी सी में कोयले की ढुलाई बाधित की. प्रबंधन से वार्ता होने के बाद लोकल सेल समिति ने आंदोलन वापस ले लिया. जानकारी के अनुसार, लोकल सेल समिति के समर्थक सुबह सात […]

लोकल सेल चालू कराने की मांग

गिद्दी (हजारीबाग) : लोकल सेल चालू कराने की मांग को लेकर सेल समिति ने गुरुवार को घंटों गिद्दी सी में कोयले की ढुलाई बाधित की. प्रबंधन से वार्ता होने के बाद लोकल सेल समिति ने आंदोलन वापस ले लिया. जानकारी के अनुसार, लोकल सेल समिति के समर्थक सुबह सात बजे से ही गिद्दी सी में कोयले की ढुलाई बाधित कर दी और कांटा घर के पास बैनर लगा कर बैठ गये. सेल समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि लोकल सेल बंद होने से मजदूरों की परेशानी बढ़ गयी है.

अविलंब लोकल सेल चालू नहीं किया गया, तो मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो सकती है. दोपहर तीन बजे के आस-पास हड़ताल में रहने के बावजूद अरगडा महाप्रबंधक एसएस अहमद, पीओ उमेश शर्मा, एसओएम यूएस चौबे, सुरक्षा पदाधिकारी लक्ष्मीनारायण महतो ने सेल समिति के साथ वार्ता की. वार्ता में प्रबंधन ने सेल समिति को आश्वासन दिया कि दो दिन में लोकल सेल चालू कर दिया जायेगा. लोकल सेल रोकने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. आश्वासन के बाद समिति ने आंदोलन वापस ले लिया. आंदोलन का नेतृत्व बबिल रैन, प्रेमचंद महतो, कार्तिक चौधरी, दौलत महतो, सुरेश महतो, गोपाल राम, नेमन यादव, ताज मोहम्मद, महा तुरी, कुलेश्वर राम, नंदकुमार महतो, शिवजी बेसरा, खेमनाथ महतो, बिगू अंसारी, जैनुल अंसारी, रैन मांझी, सउद रैन, किशोर राम, विष्णु महतो, मेहीलाल महतो, हीरालाल महतो, महावीर महतो आदि ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें