बलिया : छोटी बलिया सत्तीचौड़ा में मंगलवार की दोपहर गैस सिलेंडर एवं चूल्हे की रिपेयर के दौरान आग लगने से गैस चूल्हा रिपेयर करने आये कारीगर सहित एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गये. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. घटना में घायल लोगों को आनन-फानन में बलिया के एक निजी क्लिनिक में लाया. जहां डॉक्टरों ने घायलों का इलाज कर गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बेगूसराय रेफर कर दिया. इस संबंध में सत्तीचौड़ा निवासी लक्ष्मण दास की पत्नी पिंकी देवी ने बताया कि विगत दो दिनों से गैस में रिसाव था जिसके कारण हम पड़ोसी के घर खाना बना रहे थे.
मंगलवार को मिस्त्री को ठीक करने के लिए बुलाया गया था. मिस्त्री ने गैस रिसाव को नजरअंदाज कर आग जला दी .जिससे मेरे परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में गैस चूल्हा रिपेयरिंग करने वाले कारीगर भगतपुर निवासी रामानंद ठाकुर, लक्ष्मण कुमार दास की करीब 60 वर्षीया माता सुदामा देवी, लक्ष्मण कुमार दास के बारह वर्षीय पुत्र शिवम कुमार, आठ वर्षीय पुत्री अंकिता कुमारी तथा बीस वर्षीय भांजा राजा कुमार घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल सुदामा देवी एवं शिवम कुमार को बेगूसराय रेफर कर दिया गया.