अनियंत्रित टाटा मैक्सी ने बालक को कुचल डाला
Advertisement
आक्रोशित लोगों ने किया जाम
अनियंत्रित टाटा मैक्सी ने बालक को कुचल डाला मृत प्रीतम के साथ जा रहे दो बच्चे हुए गंभीर आक्रोशित गांववालों ने मैक्सी को गड्ढे में धकेला वाहन चालक पर कार्रवाई व मुआवजे की मांग को ले किया जाम परिजनों ने मुआवजे के बाद तोड़ा जाम धरहरा : धरहरा-जमालपुर मुख्य मार्ग धरहरा बाजार में मंगलवार को […]
मृत प्रीतम के साथ जा रहे दो बच्चे हुए गंभीर
आक्रोशित गांववालों ने मैक्सी को गड्ढे में धकेला
वाहन चालक पर कार्रवाई व मुआवजे की मांग को ले किया जाम
परिजनों ने मुआवजे के बाद तोड़ा जाम
धरहरा : धरहरा-जमालपुर मुख्य मार्ग धरहरा बाजार में मंगलवार को अनियंत्रित टाटा मैक्सी ने एक बालक को कुचल डाला. घटना से गुस्साये लोगों ने वाहन को गड्ढे में धकेल कर क्षतिग्रस्त कर दिया और सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. जाम के कारण लगभग चार घंटे तक यातायात ठप रहा. पुलिस के समझाने-बुझाने पर जाम को हटाया गया.
प्राप्त समाचार के अनुसार, धरहरा दक्षिणी पंचायत निवासी गणेश सिंह का 12 वर्षीय पुत्र प्रीतम सिंह अपने पड़ोसी बिजली सिंह का 8 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार एवं संजीवन सिंह का 10 वर्षीय पुत्र छोटू सिंह के साथ धरहरा बाजार जा रहा था. तभी घटवारी की ओर से आ रही अनियंत्रित वाहन ने बच्चों को धक्का मार दिया. जिसमें प्रीतम मैक्सी के चक्का के नीचे दब गया. जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. जबकि छोटू व विक्की धक्का लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. धक्का मारने के बाद चालक व खलासी वाहन छोड़ कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल दोनों बालक को इलाज के लिए पीएचसी धरहरा में भरती कराया. इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन को गडढे् में धकेल कर क्षतिग्रस्त कर दिया और शव के साथ सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने दोषी वाहन चालक पर कार्रवाई करने, मृतक के परिजनों को मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही धरहरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार व लड़ैयाटांड थानाध्यक्ष अविनाश चंद्रा जामस्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन देर शाम तक जाम लगा रहा. बीडीओ सुजीत कुमार राउत, सीओ मनोज कुमार जामस्थल पर पहुंचे और मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत तत्काल मृतक के परिजनों को 10 हजार रूपये मुआवजा दिया. देर शाम जाम हटाया गया.
मुंगेर : मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ 80 हेरूदियारा काली स्थान के समीप मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वाहन से कुचल कर एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक हेरूदियारा गांव के 70 वर्षीय ओमप्रकाश यादव हैं. इधर ग्रामीणों ने वाहन एवं चालक को पकड़ कर सफियाबाद पुलिस को सौंप दिया. प्राप्त समाचार के अनुसार, ओमप्रकाश यादव सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले और सड़क किनारे टहल रहे थे. तभी भागलपुर की ओर से आ रहे एक पिकअप वैन ने उसे धक्का मार दिया. घटना में वे बुरी तरह घायल हो गये. परिजन एवं ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. इधर ग्रामीणों ने वाहन जब्त कर एवं चालक को पकड़ कर सफियाबाद पुलिस को सौंप दिया. चालक नालंदा जिले के हिलसा का रहनेवाला रंजीत कुमार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement