टेटियाबंबर : प्रखंड के मध्य विद्यालय खगड़ोन के छात्र-छात्राओं ने पिछले दो दिन से एमडीएम नहीं मिलने के कारण जम कर हंगामा किया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिव प्रसाद सिंह के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. विद्यालय में हंगामा कर रहे छात्रों ने बताया कि पिछले दो दिन से विद्यालय में एमडीएम नहीं बन रहा है.
जबकि सरकारी प्रावधान के अनुसार, प्रत्येक दिन विद्यालय में एमडीएम बनना अनिवार्य है. इस बाबत पूछे जाने पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पुष्पा देवी ने बताया कि जलावन के आभाव में एमडीएम बंद है. पंचायत के सरपंच अनिता देवी, राजबीर ने विद्यालय में हंगामा होने की सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिव प्रसाद सिंह को दी. उन्होंने विद्यालय पहुंच कर आक्रोशित छात्र छात्राओं को समझा-बुझा कर मामला शांत किया. साथ ही विद्यालय के प्रधान को अविलंब लकड़ी की व्यवस्था कर एमडीएम चालू करने का निर्देश दिया.