13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया-हावड़ा एक्सप्रेस से 37 बोतल विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

जमालपुर : रेल थाना जमालपुर ने शनिवार को तलाशी अभियान के तहत 13023 अप गया-हावड़ा एक्सप्रेस से 37 बोतल विदेशी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. दोनों नवादा के निवासी हैं, जिन्हें बाद में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.रेल थानाध्यक्ष कृपासागर के नेतृत्व में शनिवार की प्रात: विभिन्न ट्रेनों में शराबबंदी […]

जमालपुर : रेल थाना जमालपुर ने शनिवार को तलाशी अभियान के तहत 13023 अप गया-हावड़ा एक्सप्रेस से 37 बोतल विदेशी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. दोनों नवादा के निवासी हैं, जिन्हें बाद में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.रेल थानाध्यक्ष कृपासागर के नेतृत्व में शनिवार की प्रात: विभिन्न ट्रेनों में शराबबंदी को लेकर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा था.

इसी क्रम में 13023 अप गया-हावड़ा एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आकर रुकी, जिसके जेनरल बोगी में यात्रा कर रहे नवादा थाना के पुरानी बाजार निवासी स्व राजेंद्र केसरी के पुत्र शेरू कुमार तथा वहीं के गोंदापुर निवासी अरुण साव के पुत्र सूरज कुमार के बैग की तलाशी लेने पर 22 बोतल एक-एक लीटर के रॉयल स्टैग ह्विस्की बरामद की गयी. जबकि उसी बोगी से लावारिस अवस्था में एक बोतल एक-एक लीटर के क्लासिक ह्विस्की भी बरामद की गयी.

शेरू ने रेल पुलिस को बरगलाने का किया प्रयास
थाना में पूछताछ के क्रम में हालांकि शेरू ने रेल पुलिस को पहले तो काफी बरगलाने का प्रयास किया, पर जब थानाध्यक्ष ने दोनों आरोपियों से अलग पूछताछ की, तो शेरू के जूते ने उसकी संलिप्तता का पोल खोल दी. शेरू ने अपने जूते के सुपतल्ले के नीचे अलग-अलग तिथियों के ट्रेनों एवं बसों की टिकटें एवं महासरस्वती सिद्धयंत्र छुपा रखी थी. रेल थाना में मामला दर्ज किया गया है. कार्रवाई में एसआइ गणेश पासवान, जवान नवीन कुमार, नवनीत कुमार, इंद्रदेव यादव, पवन सिंह शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें