जमालपुर : रेल थाना जमालपुर ने शनिवार को तलाशी अभियान के तहत 13023 अप गया-हावड़ा एक्सप्रेस से 37 बोतल विदेशी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. दोनों नवादा के निवासी हैं, जिन्हें बाद में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.रेल थानाध्यक्ष कृपासागर के नेतृत्व में शनिवार की प्रात: विभिन्न ट्रेनों में शराबबंदी को लेकर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा था.
इसी क्रम में 13023 अप गया-हावड़ा एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आकर रुकी, जिसके जेनरल बोगी में यात्रा कर रहे नवादा थाना के पुरानी बाजार निवासी स्व राजेंद्र केसरी के पुत्र शेरू कुमार तथा वहीं के गोंदापुर निवासी अरुण साव के पुत्र सूरज कुमार के बैग की तलाशी लेने पर 22 बोतल एक-एक लीटर के रॉयल स्टैग ह्विस्की बरामद की गयी. जबकि उसी बोगी से लावारिस अवस्था में एक बोतल एक-एक लीटर के क्लासिक ह्विस्की भी बरामद की गयी.