कोढ़ा : कोढ़ा थाना परिसर में कटिहार पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ मोहन जैन ने अपराध नियंत्रण गोष्ठी का आयोजन बुधवार को किया. एसपी ने जिला के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया. इस अवसर पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के अापराधिक घटना सहित थाना में दर्ज मामले को लेकर जानकारी प्राप्त करते हुए सभी थानाध्यक्ष को हिदायत भी दी गयी एवं अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है.
गोष्ठी के दौरान सभी थाना में उपलब्ध कराये गये सरकारी वाहनों की जांच की गयी तथा वाहन के रखरखाव को लेकर कई चालक को फटकार भी लगायी. कोढ़ा थाना के चालक सर्वेश यादव को पुरस्कृत किया गया. गोष्ठी के दौरान सभी थाना में गार्ड बैरक की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर व्यवस्था को लेकर सूचना उपलब्ध कराने की बात कही गयी. साथ ही जिला के सभी थानाध्यक्ष को पंजी संधारण के साथ थाना में दर्ज प्राथमिकी के जांच रिपोर्ट एवं कार्रवाई तथा अपराध नियंत्रण में कोताही बरतने वाले थानाध्यक्ष पर कार्रवाई करने की बात एसपी ने कही. इस अवसर पर जिले के सभी थानों के प्रभारी मौजूद थे.