चिंतनीय. अतिक्रमण हटाओ अभियान पर ब्रेक
Advertisement
फुटपाथी दुकानदारों को मिलेगा वेंडिंग जोन
चिंतनीय. अतिक्रमण हटाओ अभियान पर ब्रेक स्मार्ट सिटी की दौर में शामिल होने की कवायद के साथ मुंगेर में अतिक्रमण हटाओ अभियान पर ब्रेक लग गया है. फिलहाल नगर निगम एवं जिला प्रशासन शहर में अतिक्रमण नहीं हटायेगी. जिन मार्गों से अतिक्रमण हटाया गया है उससे प्रभावित फुटपाथी दुकानदारों को वेंडिंग जोन में व्यवसाय के […]
स्मार्ट सिटी की दौर में शामिल होने की कवायद के साथ मुंगेर में अतिक्रमण हटाओ अभियान पर ब्रेक लग गया है. फिलहाल नगर निगम एवं जिला प्रशासन शहर में अतिक्रमण नहीं हटायेगी. जिन मार्गों से अतिक्रमण हटाया गया है उससे प्रभावित फुटपाथी दुकानदारों को वेंडिंग जोन में व्यवसाय के लिए स्थल उपलब्ध कराया जायेगा.
मुंगेर : खूबसूरत शहर मुंगेर अतिक्रमण की चपेट में कराह रहा है. नगर निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा कई बैठकों के बाद 7 दिसंबर से शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने का कार्य प्रारंभ हुआ. किंतु दो दिनों में ही इसे रोक दिया गया. जबकि बड़े ही शांतिर्पूण ढंग से पटेल चौक से लेकर पूरबसराय एवं अस्प्ताल रोड में अतिक्रमण को हटाया गया. आज भी शहर की अधिकांश सड़कें अतिक्रमित है. जिस पर वाहनों का चलना तो दूर पैदल चलने में भी लोगों को परेशानी हो रही.
लेकिन जिला प्रशासन ने अपने अगले आदेश तक के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान पर ब्रेक लगा दिया है. माना जा रहा है कि अगले माह प्रस्तावित मुख्यमंत्री के निश्चय यात्रा में अतिक्रमण को लेकर कोई खलल न हो. इसलिए प्रशासन इस मामले पर फिलहाल विराम लगा दिया है.
वेंडिंग जोन में शिफ्ट होंगे फुटपाथी दुकानदार : जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को अतिक्रमण के मुद्दे को लेकर बैठक हुई. जिसमें निर्णय लिया गया कि शहर के फुटपाथी दुकानदारों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जायेगा. जिलाधिकारी ने यह स्पष्ट कर दिया कि जिन स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया है वह पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त रहेगा और वहां अब किसी भी हाल में दुकान नहीं लगेंगे. पूर्व से इस क्षेत्र में फुटपाथ या ठेला पर दुकान चलाने वाले व्यवसायियों को वेंडिंग जोन में स्थल उपलब्ध कराया जायेगा. तत्काल मुख्य मार्ग को छोड़ गली व लिंक रोड में चलते-फिरते ठेला लगाया जा सकता है.
उन्होंने निगम प्रशासन व शहरी फुटपाथ विक्रेता संघ के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे फुटपाथी दुकानदारों का पारिवारिक पृष्ठभूमि के साथ सूची उपलब्ध करायें.
पारिवारिक पृष्ठभूमि के साथ दुकानदारों की बनेगी सूची
अतिक्रमण को ले निगम, चैंबर व फुटपाथ दुकानदारों के साथ बैठक करते डीएम.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement