7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर : बीएचएमएस के छात्रों ने किया प्रदर्शन, सड़क जाम फीस वृद्धि का विरोध

प्रिंसिपल, शिक्षक तथा चिकित्सकों को बनाया बंधक मुंगेर : दी टेम्पुल ऑफ हैनिमैन होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के छात्र-छात्राओं ने फीस वृद्धि के विरोध में बुधवार को प्रधान डाकघर के पास मुख्य मार्ग पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया़ साथ ही कॉलेज के मुख्य गेट में तालाबंदी कर दो घंटे तक प्रिंसिपल, […]

प्रिंसिपल, शिक्षक तथा चिकित्सकों को बनाया बंधक

मुंगेर : दी टेम्पुल ऑफ हैनिमैन होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के छात्र-छात्राओं ने फीस वृद्धि के विरोध में बुधवार को प्रधान डाकघर के पास मुख्य मार्ग पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया़ साथ ही कॉलेज के मुख्य गेट में तालाबंदी कर दो घंटे तक प्रिंसिपल, शिक्षक तथा चिकित्सकों को बंधक बनाये रखा तथा शासी निकाय के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की़ कोतवाली थाना पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद छात्र वार्ता के लिए तैयार हुए. इसके बाद जाम हटाया गया.
मुंगेर : बीएचएमएस के…
छात्र अनुरंजन कुमार, मो आसिफ, अविनाश कुमार, पवन कुमार, दीपक कुमार सहित अन्य ने बताया कि सत्र का छह माह बीत चुका है, बावजूद पार्ट-2 से पार्ट-4 तक नये सत्र में एक भी छात्रों का नामांकन नहीं हो पाया है़ छात्रों ने बताया कि पूर्व में नये सत्र के नामांकन में फीस के तौर पर 15 हजार रुपये लिये जाते थे़ इसे इस बार चार गुणा बढ़ा कर 60 हजार रुपये कर दिया गया है़ फीस के नाम पर वे सभी छात्र इतने बड़े रकम को वहन करने में असक्षम हैं. इस बात को लेकर कॉलेज के प्रिंसिपल से लेकर जिलाधिकारी तक के पास वे लोग लगातार चक्कर लगा रहे हैं, किंतु कोई उनकी बात को सुनने के लिए तैयार नहीं है़ इस कारण आक्रोशित होकर तालाबंदी तथा सड़क जाम करने का रास्ता अपनाना पड़ा़
मालूम हो कि दी टेम्पुल ऑफ हैनिमैन होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में व्याप्त कुव्यवस्था तथा बदहाली को लेकर प्रभात खबर पिछले एक सप्ताह से समाचार को प्रमुखता के साथ प्रकाशित कर रहा है़ इस संबंध में शासी निकाय के अध्यक्ष सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने बताया कि पिछले 20-25 वर्षों से कॉलेज के फीस में कोई वृद्धि नहीं हुई थी़ इस कारण कॉलेज का विकास कार्य रुका हुआ था़ वर्तमान फीस में किसी शर्त पर कमी नहीं की जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें