11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र हुए छात्र

होमियोपैथिक कॉलेज. फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों ने किया प्रदर्शन द टेंपल ऑफ हैनिमैन होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के नये सत्र में फीस वृद्धि के विरोध में आखिरकार छात्रों को आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ा़ इससे पूर्व छात्र-छात्राओं ने फीस वृद्धि में कमी करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी तक से […]

होमियोपैथिक कॉलेज. फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों ने किया प्रदर्शन

द टेंपल ऑफ हैनिमैन होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के नये सत्र में फीस वृद्धि के विरोध में आखिरकार छात्रों को आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ा़ इससे पूर्व छात्र-छात्राओं ने फीस वृद्धि में कमी करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी तक से संपर्क किया, किंतु बात नहीं बनी़
मुंगेर : नये सत्र का छह माह बिना नामांकन के ही बीत जाने तथा छात्रों की मांग को अनसुनी कर दिये जाने को लेकर छात्रों ने बुधवार को सड़क जाम करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. कोतवाली थाना पुलिस को जाम हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
दो घंटे तक सड़क जाम कॉलेज में तालाबंदी
नये सत्र में नामांकन की फीस वृद्धि को लेकर दी टेम्पुल ऑफ हैनिमैन होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने बुधवार को प्रधानडाक घर के समीप सड़क जाम कर दिया़ छात्रों ने हॉस्पीटल के पुराने बेड एवं बेंचों को सड़क के बीचो-बीच रख कर टायर में आग लगा कर छात्रों ने जम कर प्रदर्शन किया़ छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन एवं शासी निकाय के विरोध में नारेबाजी की. छात्रों के पदर्शन करने के कारण दो घंटे तक इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप रही. अनुरंजन कुमार, मो आशीफ, अविनाश कुमार, पवन कुमार, दीपक कुमार, समीर कुमार सहित अन्य छात्रों ने नये सत्र में नामांकन के फीस में की गयी वृद्धि में कमी करने की मांग को लेकर प्राचार्य डॉ एके तिवारी का उनके कार्यालय में ही घेराव किया़ जहां बात नहीं बनने पर छात्र और भी आक्रोशित हो गये़ जिसके बाद छात्रों ने मेडिकल कॉलेज के मुख्य गेट में तालाबंदी कर विरोध प्रकट किया.
समझाने-बुझाने पर शांत हुए छात्र
जाम की खबर सुनते ही कोतवाली थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी दल-बल के साथ जामस्थल पर पहुंच गये़ थानाध्यक्ष द्वारा बात करने के बावजूद भी छात्र जिलाधिकारी को बुलाने की मांग को अड़े रहे़ किंतु जब छात्रों को समझाया गया कि जिलाधिकारी जरूरी काम से बरियारपुर गये हुए हैं.
वे वापस लौटते ही छात्रों से बात करेंगे, तब जाकर सभी उग्र छात्र शांत हुए़ प्रदर्शन में छात्र अनुरंजन कुमार, मो. आशीफ, अविनाश कुमार, पवन कुमार, दीपक कुमार, समीर कुमार सहित छात्रा मौसमी कुमारी, रुद्रानी कुमारी, जरमीना शाहिद, सैर्या, रौशनी कुमारी, अंशु कुमारी, अनुस्का कुमारी, दीपिका कुमारी, आरती कुमारी, निवेदिता कुमारी, निधि कुमारी, अनुप्रिया कुमारी सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं शामिल थे़
किसी से छिपी नहीं है कॉलेज की बदहाली
मेडिकल कॉलेज की बदहाली अब किसी से छिपी नहीं है़ दी टेम्पुल ऑफ हैनिमैन होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में व्याप्त कुव्यवस्थाओं तथा चिकित्सकीय सेवाओं के अभाव को लेकर प्रभात खबर पिछले एक सप्ताह से यहां के समाचार को प्रमुखता के साथ प्रकाशित कर रहा है़ जिसमें फीस वृद्धि का मामला भी एक है़ फीस वृद्धि के कारण ही अबतक चालू सत्र में अबतक एक भी छात्रों का नामांकन नहीं हो पाया है़
नये सत्र में छात्रों का अब तक नहीं हो पाया है नामांकन
फीस वृद्धि को लेकर छात्रों ने जिलाधिकारी से भी संपर्क किया, लेकिन बात नहीं बनी
कहते हैं शासी निकाय के अध्यक्ष
शासी निकाय के अध्यक्ष सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने बताया कि पिछले 20-25 साल से कॉलेज में फीस वृद्धि नहीं की गयी थी़ जिसके कारण कॉलेज का विकास कार्य अवरुद्ध हो रहा था़
जिसे ध्यान में रखते हुए शासी निकाय की बैठक में सर्वसम्मति से फीस वृद्धि का निर्णय लिया गया है़ जिसे अब किसी भी शर्त पर कम नहीं किया जायेगा़
कहते हैं प्राचार्य
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एके तिवारी ने कहा कि शासी निकाय की बैठक में सर्वसम्मति से नामांकन के फीस में वृद्धि की गयी है़ इसे वे अपने स्तर से कम नहीं कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें