मुंगेर : विश्व एड्स दिवस पर गुरुवार को स्थानीय बीआरएम कॉलेज में एनएसएस के तत्वावधान में भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आइएससी की छात्रा कुमारी प्रेरणा भाषण प्रतियोगिता में अव्वल रही. जबकि इंग्लिश ऑनर्स की छात्रा आबिदा अहमद द्वितीय एवं पल्लवी राज तृतीय स्थान पर रही. पोस्टर प्रदर्शनी में आराध्या श्रीवास्तव प्रथम, काजल भारती और प्रेरणा कुमारी द्वितीय तथा आबिदा अहमद व पल्लवी राज संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही. निर्णायक की भूमिका डॉ सुरेन्द्र कुमार शीतांशु निभा रहे थे. भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने कहा कि एड्स मरीजों के साथ सहानुभूति पूर्वक और अच्छा व्यवहार करना चाहिए.
Advertisement
पोस्टर में आराध्या व भाषण में प्रेरणा अव्वल
मुंगेर : विश्व एड्स दिवस पर गुरुवार को स्थानीय बीआरएम कॉलेज में एनएसएस के तत्वावधान में भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आइएससी की छात्रा कुमारी प्रेरणा भाषण प्रतियोगिता में अव्वल रही. जबकि इंग्लिश ऑनर्स की छात्रा आबिदा अहमद द्वितीय एवं पल्लवी राज तृतीय स्थान पर रही. पोस्टर प्रदर्शनी में आराध्या श्रीवास्तव प्रथम, […]
वर्ष 2015 के आंकड़ा के अनुसार 3.67 करोड़ लोग विश्व में एचआईवी से पीड़ित हैं जो एक गंभीर मामला है. छात्राओं ने पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से एड्स के कारण, लक्षण और बचाव के तरीके बताये. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ एमए नियाजी ने कहा कि जानकारी से ही एड्स से बचा जा सकता है. राजनीति विज्ञान विभाग के प्रो. डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा की एड्स अपने आप में कोई बीमारी नहीं है. बल्कि यह उन बीमारियों से न लड़ पाने की एक दशा है. जंतु विज्ञान के प्राध्यापक डॉ एसके शीतांशु ने कहा की एचआईवी संक्रमित गर्भवती महिलाओं के शिशुओं में एचआईवी संक्रमण की संभावनाएं रहती है. असुरक्षित यौन सम्बन्ध, संक्रमित रक्त चढाने से, एचआईवी पीड़ित पर उपयोग में लाये इंजेक्शन के दोबारा प्रयोग से एड्स का खतरा बढ़ता है. मौके पर डॉ एमपी वर्मा, प्रो. एचएन सिंह, डॉ कुमारी मंजू, डॉ प्रकाश कुमार, डॉ कंचन गुप्ता, डॉ एसके शीतांशु सहित बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement