लापरवाही. प्रतिनियुक्त महिला चिकित्सक नहीं आती है संग्रामपुर
Advertisement
एएनएम भरोसे चिकित्सा सेवा
लापरवाही. प्रतिनियुक्त महिला चिकित्सक नहीं आती है संग्रामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में महिला चिकित्सा सेवा एएनएम के भरोसे चल रहा है. संग्रामपुर : संग्रामपुर अस्पताल में सामान्य इलाज के लिए तो पुरुष चिकित्सक से आउटडोर सेवा मिल जाती है. परंतु स्त्री संबंधित बीमारी के लिए चिकित्सकीय सुविधा नहीं मिल पाती है. ऐसी स्थिति में […]
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में महिला चिकित्सा सेवा एएनएम के भरोसे चल रहा है.
संग्रामपुर : संग्रामपुर अस्पताल में सामान्य इलाज के लिए तो पुरुष चिकित्सक से आउटडोर सेवा मिल जाती है. परंतु स्त्री संबंधित बीमारी के लिए चिकित्सकीय सुविधा नहीं मिल पाती है. ऐसी स्थिति में उन्हें ग्रामीण चिकित्सक, एएनएम या दाई से ही इलाज कराना पड़ता है जो स्वयं कभी-कभी जानलेवा बन जाता है. सिविल सर्जन द्वारा तारापुर अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नाज बानो को सप्ताह में एक दिन संग्रामपुर पीएचसी में प्रतिनियुक्त किया गया है. किंतु वे संग्रामपुर नहीं जाती. अलबत्ता यह कि सीएस के आदेश से नाज बानो को लाने के लिए संग्रामपुर से तारापुर वाहन को अवश्य भेजा जाता है.
स्त्री संबंधित बीमारियों का इलाज कराना मुश्किल
संग्रामपुर स्वास्थ्य केंद्र में एक भी महिला चिकित्सक की नियुक्ति नहीं है. जिससे स्त्री संबंधित बीमारियों का इलाज अस्पताल में कराना मुश्किल है. इसका लाभ झोला छाप चिकित्सक उठाते हैं स्थिति बिगड़ने पर भागलपुर या अन्य जगह ले जाने की सलाह देते हैं. जिससे गरीबों को बाहर शहर ले जाकर इलाज कराना असंभव हो जाता है. कई बार तो इस इलाज के चक्कर में मौत हो जाती है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सिविल सर्जन द्वारा सप्ताह में एक दिन प्रत्येक सोमवार को आउटडोर के लिए तारापुर अनुमंडल अस्पताल से महिला चिकित्सक डॉ नाज बानो की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सीएस द्वारा उन्हें तारापुर से लाने के लिए गाड़ी भेजने का पत्र 25 दिन पहले आया था. तीन सोमवार को गाड़ी 8 बजे तारापुर उन्हें लाने भेजी गयी. परंतु 10 बजे तक उनके भागलपुर से तारापुर नहीं पहुंचने के कारण गाड़ी खाली लौट आयी. वहीं सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ ने बताया कि डॉ नाज बानो की प्रतिनियुक्ति सोमवार को दिन के ओपीडी में की गयी है. उन्हें तारापुर से लाने और पहुंचाने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संग्रामपुर को निर्देश दिया गया है. अगर वे वाहन भेजने के बाद भी नहीं आ रही है तो उससे स्पष्टीकरण पूछा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement