9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री के वीसी में शामिल हुआ जमालपुर कारखाना

जमालपुर : प्रधानमंत्री के वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में पहली बार जमालपुर रेल कारखाना शामिल हुआ. ऐसा रेकॉर्ड शुक्रवार को उस समय बना जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के सूरजकुंड में आयोजित तीन दिवसीय रेल विकास शिविर का वीडियो कॉन्फेसिंग के जरिये उद्घाटन किया. प्राप्त समाचार के अनुसार 18 से 20 नवंबर तक आयोजित इस […]

जमालपुर : प्रधानमंत्री के वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में पहली बार जमालपुर रेल कारखाना शामिल हुआ. ऐसा रेकॉर्ड शुक्रवार को उस समय बना जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के सूरजकुंड में आयोजित तीन दिवसीय रेल विकास शिविर का वीडियो कॉन्फेसिंग के जरिये उद्घाटन किया.

प्राप्त समाचार के अनुसार 18 से 20 नवंबर तक आयोजित इस रेल विकास शिविर के उदघाटन के दौरान प्रधानमंत्री ने भारतीय रेल के सभी डिवीजनों, जोनलों, कारखानों तथा उत्पादन इकाइयों के साथ वीडियो कॉन्फेसिंग से संपर्क स्थापित किया था. किसी प्रधानमंत्री के वीडियो कॉन्फेसिंग से जुड़ने का रेल इंजन कारखाना का यह पहला मौका था. बताया जाता है कि प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि रेल की गति और प्रगति से ही देश का विकास संभव है.
रेलवे प्रति दिन लगभग सवा दो करोड़ लोगों को ढोता है. जबकि भारतीय रेल की कुल लंबाई लगभग 68 हजार रूट किलोमीटर है. इसलिए वे इस शिविर में महाप्रबंधक स्तर के अधिकारियों के साथ ही आदेशपाल स्तर के कनीय अधिकारी को शामिल किया गया है. प्रधानमंत्री के वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में भारतीय रेल के कुल 69 मंडल मुख्यालय, 17 क्षेत्रीय मुख्यालय सहित देश के सभी रेल कारखाना एवं प्रोडक्शन यूनिट एक साथ शामिल हुए थे. इसके साथ ही स्वयं जमालपुर कारखाना के अधिकारी भी इस शिविर में शामिल हुए हैं. इस मौके पर मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा के नेतृत्व में लगभग सभी अधिकारी भी शामिल हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें