13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में पांच लाख की संपत्ति जल कर राख

कसबा : प्रखंड स्थित कुल्लाखास पंचायत के कनवापाड़ा गांव में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लगने से सात परिवारों के घर जल गये. इस हादसे में पांच लाख रुपये मूल्य की संपत्ति के जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. पीड़ितों में सुमन मंडल, लालचंद मंडल, संजीव मंडल, दुलाल मंडल, अनंत मंडल, मालती देवी, उजाला […]

कसबा : प्रखंड स्थित कुल्लाखास पंचायत के कनवापाड़ा गांव में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लगने से सात परिवारों के घर जल गये. इस हादसे में पांच लाख रुपये मूल्य की संपत्ति के जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. पीड़ितों में सुमन मंडल, लालचंद मंडल, संजीव मंडल, दुलाल मंडल, अनंत मंडल, मालती देवी, उजाला देवी शामिल है.

बताया जाता है कि सुमन मंडल के तीस हजार नगद व लालचंद मंडल के 20 हजार रुपये नकद राशि भी राख हो गये. वहीं घर जलने के बाद पीड़ितों को खुले आसमान के नीचे रहने को विवश होना पड़ रहा है. घटना की सूचना पाकर जलालगढ़, कसबा व पूर्णिया से अग्निशामक गाड़ी भी घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. अंचलाधिकारी अमर कुमार वर्मा ने बताया कि कर्मचारी विवेक कुमार सिंह ने जांच करवा ली है. सभी पीड़ितों को 24 घंटे के अंदर वस्त्र, बरतन,

डेढ़ दर्जन घर…
अनाज, प्लास्टिक उपलब्ध करा दिया जायेगा. घटना की सूचना मिलते ही कसबा थानाध्यक्ष विजय कुमार व अवर निरीक्षक वीरेंद्र प्रसाद यादव ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. विश्व हिंदू परिषद के जिला संपर्क प्रमुख विनोद कुमार लाठ ने अग्निपीड़ितों से मिल सांत्वना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें