मुंगेर : सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस की बेहतर व्यवस्था नहीं रहने के कारण कई बार अंत्य:परीक्षण के लिए आये लावारिश शव को आवारा कुतों द्वारा नोचने के मामले सामने आते रहे हैं. शव को सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने अत्याधुनिक पोस्टमार्टम हाउस का निर्माण कराया. ताकि बेहतर व्यवस्था हो सके. मुंगेर सदर अस्पताल परिसर में नये डिजाइन का पोस्टमार्टम हाउस बनकर तैयार है. किंतु उसका हस्तांतरण नहीं होने के कारण वह बेकार पड़ा है.
सदर अस्पताल के लिए बनाया गया नया पोस्टमार्टम हाउस बनकर पूरी तरह तैयार है, जो पूरी तरह अत्याधुनिक है़ बीएमआइसी पटना के उपमहाप्रबंधक पंकज कुमार द्वारा पिछले 8 नवंबर को ही जिले के सिविल सर्जन को नये पोस्टमार्टम हाउस को हस्तगत कर उपयोग में लाने के लिए चिट्ठी भेजी जा चुकी है़ जिसमें बताया गया है कि संवेदक कुमार पंकज द्वारा नक्शा एवं परिमाण विपत्र के विशिष्ट के अनुरूप पोस्टमार्टम हाउस का निमार्ण कार्य पूरा कराया जा चुका है़ वहीं सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ ने कहा कि संवेदक द्वारा भवन के कागजात उपलब्ध नहीं कराये गये हैं, कागजात उपलब्ध कराने के बाद भवन की जांच प्रक्रिया पूरी करने पर उसे हस्तगत किया जायेगा़