अस्पताल में इलाजरत डायरिया के रोगी.
Advertisement
डायरिया की चपेट में एक ही परिवार के छह लोग
अस्पताल में इलाजरत डायरिया के रोगी. जमालपुर प्रखंड के फरदा पंचायत में डायरिया का कहर, दहशत में लोग मुंगेर : जमालपुर प्रखंड के फरदा पंचायत स्थित परहम गांव में एक ही परिवार के छह लोग डायरिया रोग से ग्रसित हैं. जिसे इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल में भरती कराया है. एक ही परिवार […]
जमालपुर प्रखंड के फरदा पंचायत में डायरिया का कहर, दहशत में लोग
मुंगेर : जमालपुर प्रखंड के फरदा पंचायत स्थित परहम गांव में एक ही परिवार के छह लोग डायरिया रोग से ग्रसित हैं. जिसे इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल में भरती कराया है. एक ही परिवार के आधे दर्जन लोगों को डायरिया हो जाने से आस-पड़ोस में दहशत व्याप्त है. बावजूद अबतक जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा इस गांव में मेडिकल टीम को जांच के लिए नहीं भेजा गया है़
एक ही परिवार के छह लोग डायरिया से ग्रसित: पड़हम गांव निवासी गोरे लाल साव की पत्नी पूनम देवी, कारेलाल साह की पुत्री प्रयंका कुमारी, प्रीति कुमारी, पुत्र गोलू कुमार, यश कुमार तथा रामविलाश साव की पुत्री आंचल कुमारी को अचानक दस्त व उल्टी होने लगा़ एक के बाद एक की हालत बिगड़ने लगी़ जिससे परिवार के सभी सदस्यों में काफी बैचेनी उत्पन्न हो गयी़ परिजनों ने सभी पीड़ित को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया़
लोगों में दहशत का माहौल: परहम गांव में लोगों को जब इस घटना की सूचना मिली है, तब से वहां के लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है़ लोग डायरिया से बचाव को लेकर ऐतिहात बरत रहे हैं. किंतु गुरुवार की देर शाम तक इस गांव में मेडिकल टीम नहीं नहीं पहुंची थी़ जिससे लोगों को डायरिया की बीमारी से बचने के लिए सतर्क किया जा सके तथा लोगों को मेडिकल किट उपलब्ध कराया जा सके़
कहते हैं सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ ने बताया कि प्रभावित गांव में मेडिकल टीम को पहुंचने का निर्देश दिया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement