19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरवरी में अधिसूचना फरवरी में अधिसूचना

कवायद. नगर निगम चुनाव की शुरू हुई तैयारी नगर निगम मुंगेर के 2017 में होने वाले चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में प्रारंभ कर दी गयी हैं. सोमवार को वार्डवार जनसंख्या का प्रकाशन करना है. दूसरी ओर चुनाव को लेकर पार्षदों भी धीरे-धीरे अपनी तैयारी प्रारंभ कर दी है. […]

कवायद. नगर निगम चुनाव की शुरू हुई तैयारी

नगर निगम मुंगेर के 2017 में होने वाले चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में प्रारंभ कर दी गयी हैं. सोमवार को वार्डवार जनसंख्या का प्रकाशन करना है. दूसरी ओर चुनाव को लेकर पार्षदों भी धीरे-धीरे अपनी तैयारी प्रारंभ कर दी है. अगले वर्ष फरवरी में चुनाव के अधिसूचना जारी होने की संभावना व्यक्त की जा रही. इसके आलोक में अब निगम को विकास के लिए मात्र चार माह शेष है.
मुंगेर : नगर निकाय चुनाव 2017 की अधिसूचना अगले वर्ष फरवरी में जारी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. निर्वाचन आयोग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगले वर्ष अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई के प्रथम सप्ताह में निकाय का चुनाव कराया जायेगा. इसके लिए संबंधित नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पंचायत को भी अपने स्तर से तैयारी सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है. विदित हो कि नगर निगम मुंगेर के 45 वार्ड, जमालपुर नगर परिषद के 36 एवं नगर पंचायत हवेली खड़गपुर के 18 वार्डों में चुनाव होना है.
जनसंख्या निर्धारण का कार्य पूर्ण : मुंगेर नगर निगम सहित जिले के सभी तीन नगर निकाय जमालपुर नगर परिषद व खड़गपुर नगर पंचायत में अगले वर्ष 2017 में होने वाले चुनाव को लेकर जनसंख्या निर्धारण व आपत्ति का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में वार्डवार जनसंख्या का अंतिम प्रकाशन 24 अक्तूबर को किया जायेगा. जबकि इसकी रिपोर्ट 28 अक्तूबर को राज्य निर्वाचन आयोग को समर्पित किया जाना है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगर पालिका) सह जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने ससमय राज्य निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया है.
विकास के लिए मात्र चार माह : नगर निगम मुंगेर के 2017-2021 चुनाव की संभावना के बीच अब नगर निकाय को विकास के लिए मात्र चार माह का समय है. क्योंकि फरवरी में चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगा और सारे विकास कार्य ठप हो जायेंगे. इसलिए अगले चार माह में निगम बोर्ड को विकास की रूपरेखा तय करनी है और उसे सरजमीं पर उतारने के लिए कार्य करना है. क्योंकि इसी के आधार पर आगामी चुनाव में जनता पार्षदों का मूल्यांकन करेंगे.
कहते हैं नगर आयुक्त
नगर आयुक्त डॉ एसके पाठक ने बताया कि निगम के वार्ड जनसंख्या का निर्धारण कार्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में पूरा कर लिया गया है. आयोग के निर्देश के आलोक में निगम प्रशासन चुनाव की तैयारी करेगी.
जनसंख्या सूची का प्रकाशन आज
वार्ड पार्षदों की धड़कन हो रही तेज
चुनाव को लेकर मेयर व उपमेयर के साथ ही वार्ड पार्षदों के दिल की धड़कन धीरे-धीरे तेज हो रही है. क्योंकि जनता अब उनसे अपने कार्यकाल के दौरान विकास कार्य का हिसाब लेगी. इसे देखते हुए मेयर, उपमेयर व पार्षद विकास की सूची को लंबी बनाने में लगे हैं. यही कारण है कि चार वर्ष के बाद जब मौका मिला तो मेयर कुमकुम देवी ने अपने वार्ड में रैन बसेरा तो उपमेयर बेबी चंकी ने अपने वार्ड में सम्राट अशोक भवन की स्वीकृति दिलाने में कामयाबी हासिल की. वार्ड पार्षदों के लिए सबके लिए आवास योजना एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है.
इसके माध्यम से जहां गरीबों को आवास की स्वीकृति दिला कर वार्ड पार्षद यह जताने में लगे हैं कि वे उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं तो दूसरी ओर इस योजना के माध्यम से भारी वसूली भी हो रही है. गरीबों को मिलने वाले दो लाख में कहीं 30 हजार तो कहीं 40 हजार तक वसूले जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें