हवेली खड़गपुरः गुरुवार की शाम सरस्वती प्रतिमा विसजर्न के दौरान दो गुटों के बीच हुए विवाद में गोलीबारी में दो लोग जख्मी हो गये. जख्मी आशिष कुमार व लक्ष्मण कुमार का खड़गपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बलराम यादव ग्रुप और अजीत यादव ग्रुप के लोग मूर्ति विसजर्न के लिए जा रहे थे, तभी दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज हो गयी. दोनों पक्षों ने एक दूसरे को प्रतिमा विसजर्न कर लौटने पर बताने की धमकी देते हुए चले गये. प्रतिमा विसजर्न कर लौटने पर बरूई शिवाला के पास दोनों पक्षों में झड़प हो गयी और गोली की आवाज गूंजने लगी. गांवों में भगदड़ मच गया. एक गुट के दो लोग गोली लगने से जख्मी हो गये. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन करने की बात कही.