23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

9782.26 लाख से ठोस कचरा प्रबंधन

बैठक. नगर अायुक्त ने पार्षदों को दी जानकारी मुंगेर शहर में ठोस कचरा प्रबंधन की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग के अधीन कार्यरत एजेंसी बुडको द्वारा डीपीआर तैयार किया गया है. मुंगेर शहर के चुरंबा में ठोस कचरा प्रबंधन का संयंत्र लगाया जायेगा. मुंगेर : नगर निगम बोर्ड की बैठक […]

बैठक. नगर अायुक्त ने पार्षदों को दी जानकारी

मुंगेर शहर में ठोस कचरा प्रबंधन की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग के अधीन कार्यरत एजेंसी बुडको द्वारा डीपीआर तैयार किया गया है. मुंगेर शहर के चुरंबा में ठोस कचरा प्रबंधन का संयंत्र लगाया जायेगा.
मुंगेर : नगर निगम बोर्ड की बैठक में शनिवार को नगर आयुक्त डॉ श्यामल किशोर पाठक ने पार्षदों को ठोस कचरा प्रबंधन के संदर्भ में जानकारी दी और बताया कि यह कार्य फेज बाइज होना है. इसके तहत शहर से प्रतिदिन निकलने वाले कचरों का सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट किया जायेगा और उसके अपशिष्ट को जहां नष्ट कर दिया जायेगा. वहीं जैविक खाद जैसे पदार्थ बनाये जायेंगे. यह कचरा प्रबंधन पर्यावरण को स्वच्छ रखने में काफी कारगर सिद्ध होगी. बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता मेयर कुमकुम देवी ने की.
डेढ़ करोड़ से होगा पार्क का सौंदर्यीकरण : बैठक में शहर के आधे दर्जन पार्क को सौंदर्यीकरण करने के लिए डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किये जाने का निर्णय लिया गया. जिसमें नंदकुमार पार्क, कपूरी पार्क, सुभाष नगर, शहीद स्मारक के समीप सहित आधे दर्जन पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. वार्ड पार्षद सुनील राय ने कासिम बाजार में गैरमजरुआ खास जमीन पर पार्क बनाने की मांग की. बैठक में मुंगेर के ऐतिहासिक नगर भवन को वातानुकूलित करने का भी निर्णय लिया गया. जिस पर पार्षद फैसल अहमद रुमी ने पहले नगर भवन के दरवाजा व सीलिंग में लगे प्लाई की मरम्मती की बात कही. बताया गया कि निगम में आपूर्ति किये गये ट्रैक्टर, सक्शन मशीन, हैंड ट्रॉली एवं कूड़ा दान का मामला जांच में फंसा है.
जिसमें दुर्गापूजा को देखते हुए क्रय समिति के प्रतिनिधि जिला उद्योग प्रबंधक के रिपोर्ट के आधार पर नये हैंड ट्रॉली का प्रत्येक वार्ड में वितरण पर सहमति जतायी गयी. साथ ही ट्रैक्टर, सक्शन मशीन की जांच के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग को जांच के लिए पत्र लिखा गया है. साथ ही नमामि गंगे परियोजना के प्रोजेक्ट इंचार्ज सुमन कांत ने नगर निगम के आधे दर्जन घाटों के सौंदर्यीकरण के लिए अनापत्ति पत्र देने का अनुरोध किया.
लाइसेंस होगा ब्लैक लिस्टेड : बैठक में बीआरजीएफ योजना के लंबित जीपीटी चापाकल को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने की बात कही गयी. वार्ड नंबर 8, 6, 14, 16, 26, 29, 30, 36, 38 में जीपीटी चापाकल अबतक नहीं लगाया गया है जो वित्तीय वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 का ही योजना है. बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि संवेदक द्वारा एक सप्ताह के अंदर पूर्व के प्राक्कलन पर कार्य नहीं किया जाता है तो वैसे संवेदक के लाइसेंस को ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा और विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. वार्ड पार्षद गोविंद मंडल ने कहा कि सबके लिए आवास योजना में आवेदन तो लिया गया. लेकिन खास महाल की जमीन के मामले में लाभुक के आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया. जिस पर नगर आयुक्त ने बताया कि जब तक खास महाल के जमीन की जांच नहीं होगी तब तक लाभुक को योजना के तहत आवास निर्माण करने की अनुमति नहीं दी जा सकती. मौके पर पार्षद तूफानी राउत, मो. जाहिद, मो. शाकिर, राजेश, अनिल, हीरो, नीलू, इंदिरा सहित अन्य पार्षद मौजूद थे.
वैन खरीदने का भेजा जायेगा प्रस्ताव
शहर में आवारा कुत्ते ने इन दिनों सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बनाया है. जिस पर निर्णय लेते हुए नगर आयुक्त ने कुत्ता पकड़ने के लिए वैन खरीदने की बात कही और इसका प्रस्ताव नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजने पर सहमति बनी. बैठक में शहर के प्याऊ के नियमित सफाई नहीं होने का भी मुद्दा उठा तथा निर्णय लिया गया कि नगर निगम द्वारा लगाये गये प्याऊ के टंकी की नियमित साफ-सफाई निगम द्वारा कराया जायेगा. इसके साथ ही शहर में डेंगू के प्रकोप को देखते हुए ब्लीचिंग एवं प्रत्येक वार्ड में फॉगिंग कराने का निर्णय लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें