मुंगेर : सदर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही अब पूरी तरह से मानवता को शर्मशार कर रही है़ अस्पताल परिसर में एक अज्ञात वृद्ध पुरुष मेडिकल वार्ड के सामने नाले के समीप अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है. जिन्हें पिछले दो दिनों से कोई देखने तक को तैयार नहीं. हाल यह है कि वृद्ध अस्पताल परिसर में रेंगता हुए इधर से उधर भटकता रहा. लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने उसके इलाज की व्यवस्था नहीं की. फलत: कमजोर व बेशुध वृद्ध सोमवार को नाले के समीप पड़ा रहा. जिसे उठा कर वार्ड तक में नहीं ले जाया गया.
Advertisement
सदर अस्पताल में नाले के पास अंतिम सांसें गिन रहा वृद्ध
मुंगेर : सदर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही अब पूरी तरह से मानवता को शर्मशार कर रही है़ अस्पताल परिसर में एक अज्ञात वृद्ध पुरुष मेडिकल वार्ड के सामने नाले के समीप अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है. जिन्हें पिछले दो दिनों से कोई देखने तक को तैयार नहीं. हाल यह है कि वृद्ध अस्पताल परिसर […]
जा सकती है एक और अज्ञात वृद्ध की जान: अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण एक अज्ञात वृद्ध ने तो इलाज के अभाव में तड़प कर अपनी जान गवा दी़ ठीक उन्हीं के जैसे एक और अज्ञात वृद्ध अपने जिंदगी की आखरी सांसे गिन रहे है़ं सोमवार को तो हद ही हो गया़ वृद्ध रेंगते- रेंगते पुरुष सर्जिकल वार्ड के नाले के समीप पहुंच गया़ किंतु उसके इलाज की कोई व्यवस्था नहीं हो पायी.
उठता जा रहा लोगों का भरोसा
सदर अस्पताल के उदासीन रवैयै को लेकर स्वास्थ्य सेवाओं से अब लोगों का भरोसा उठते जा रहा है़ लोग अब सदर अस्पताल में इलाज कराने से बेहतर निजी क्लिनिक जाना पसंद करने लगे हैं, भले ही वहां पर उन्हें अत्यधिक राशि खर्च करनी पड़े़ सोमवार को इलाज के अभाव में जहां एक अज्ञात वृद्ध की मौत हो गयी, वहीं एक अन्य अज्ञात वृद्ध दो दिनों से अस्पताल में रेंगते- रेंगते अपना हिम्मत हार अंतिम सांसे गिन रहे हैं.
कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि अज्ञात वृद्ध को इमरजेंसी में भरती कराया गया़ किंतु वह स्वयं ही वहां से निकल कर बाहर चला गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement