मनमानी. ठेलाचालकों को नगर निगम प्रशासन व पुलिस का नहीं है भय
Advertisement
ठेला हटाने को कहा, तो युवक को पीटा
मनमानी. ठेलाचालकों को नगर निगम प्रशासन व पुलिस का नहीं है भय शहर के मुख्य बाजार की सड़कों पर ठेला चालकों की दादागिरी चलती है. उन्हें न तो पुलिस की वर्दी से डर लगता है और न ही नगर निगम प्रशासन का खौफ है. मंगलवार को कोतवाली थाना चौक पर जब एक ठेलावाले को ठेला […]
शहर के मुख्य बाजार की सड़कों पर ठेला चालकों की दादागिरी चलती है. उन्हें न तो पुलिस की वर्दी से डर लगता है और न ही नगर निगम प्रशासन का खौफ है. मंगलवार को कोतवाली थाना चौक पर जब एक ठेलावाले को ठेला हटाने को कहा गया तो उसने उस युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी, जिसे बेहोशी की अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह निवासी मो. इकराम मंगलवार को अपने ऑटो से स्कूली बच्चों को छुट्टी होने पर स्कूल से लेकर जा रहा था.
उस ऑटो पर उसका बेटा 18 वर्षीय मो. अजहर जाफरी भी बैठा था. कोतवाली चौक पर बीच सड़क पर सब्जी बेच रहे ठेला चालक को जब उसने ठेला साइड करने को कहा तो दोनों में कहा सुनी होने लगी. इतने में सभी कुछ फुटपाथी दुकानदार एवं ठेला चालक एकत्रित हुए और युवक की बुरी तरह से पिटाई करने लगे. जब तक वह बेहोश नहीं हो गया, तब तक उसको ठेला वाले पीटते रहे. घटना को देख ऑटो पर सवार स्कूली बच्चे जहां रोने-चिखने लगे, वहीं ऑटो चालक पिता अपने पुत्र को बचाने का भरसक प्रयास किया. कोतवाली चौक पर आधे धंटे तक हंगामा होता रहा,
लेकिन पुलिस नहीं आयी. बेहोशी की अवस्था में मो. अजहर जाफरी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. सूचना मिलने पर बरदह गांव से उसके अन्य परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे. घायल के चाचा ग्रामीण चिकित्सक डॉ इकबाल ने कहा कि मुंगेर शहर में फुटपाथी व ठेला वालों ने सड़कों का बुरी तरह से अतिक्रमण कर रखा है. जो भी विरोध करता है उसका इसी तरह से पिटाई किया जाता है. यात्री दहशत में रहते हैं. बहरहाल उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement