7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

619 मामलों का निष्पादन

मुंगेर : व्यवहार न्यायालय मुंगेर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें 619 वादों का निष्पादन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला सत्र न्यायाधीश सुषमा सिन्हा ने किया. मौके पर अपर सत्र न्यायाधीश ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे. लोक अदालत […]

मुंगेर : व्यवहार न्यायालय मुंगेर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें 619 वादों का निष्पादन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला सत्र न्यायाधीश सुषमा सिन्हा ने किया. मौके पर अपर सत्र न्यायाधीश ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे. लोक अदालत में पांच पीठ का गठन किया गया. जिसमें अवर न्यायाधीश प्रथम अनिल कुमार, द्वितीय जीवन लाल, चतुर्थ श्रीमती रचना श्रीवास्तव, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी जीतेंद्र कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद कुमार सिंह एवं सोने लाल रजक ने बैंक से संबंधित मामलों की सुनवाई की. लोक अदालत में 938 वादों की सुनवाई हुई. जिसमें आपसी समझौते के माध्यम से 619 वादों का निष्पादन किया गया.

साथ ही 92 लाख 76 हजार 216 रुपये राजस्व की वसूली की गयी. लोक अदालत में सर्वाधिक 233 मामले भारतीय स्टेट बैंक के थे. जिसमें 1 करोड़ 94 लाख 38 हजार का सेटलमेंट किया गया, जबकि यूको बैंक के 149, बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के 134 एवं पंजाब नेशनल बैंक के 54 मामलों का निष्पादन किया गया. इसके साथ ही बैंक से संबंधित 13 सर्टिफिकेट केस भी निष्पादित हुए. मौके पर विधिक सेवा प्राधिकार के अमर प्रताप, संजीव कुमार, संजय कुमार सिन्हा, स्वतंत्र कुमार ज्योति आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें