खतरे के निशान से 1.50 मीटर नीचे बह रही गंगा
Advertisement
37.83 मीटर पार पहुंचा गंगा का जलस्तर
खतरे के निशान से 1.50 मीटर नीचे बह रही गंगा हाई अलर्ट जारी होने में मात्र 50 सेंटीमीटर शेष मुंगेर : जिले में गंगा का जलस्तर भले ही धीमे रफ्तार के साथ बढ़ रहा हो, किंतु अब खतरे के निशान से महज डेढ़ मीटर नीचे है. पिछले 24 घंटे में जलस्तर में 4 सेंटीमीटर की […]
हाई अलर्ट जारी होने में मात्र 50 सेंटीमीटर शेष
मुंगेर : जिले में गंगा का जलस्तर भले ही धीमे रफ्तार के साथ बढ़ रहा हो, किंतु अब खतरे के निशान से महज डेढ़ मीटर नीचे है. पिछले 24 घंटे में जलस्तर में 4 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है़ वहीं जिले में बाढ़ को लेकर हाई अलर्ट जारी होने में भी मात्र 50 सेंटीमीटर की दूरी बची है़ यदि यही रफ्तार रही, तो दियारा क्षेत्र सहित गंगा से सटे निचले इलाके में बाढ़ का संकट उत्पन्न हो जायेगा.
दियारा क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न: गंगा के बढ़ते जलस्तर से जिले दियारा क्षेत्रों में अब बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है़ खास कर जाफरनगर पंचायत के सीताचरण का इलाका चारों तरफ बाढ़ के पानी से घिर चुका है़ वहीं कुतलुपुर व टीकारामपुर पंचायत में बाढ़ का पानी अब सिर्फ घरों में घुसना बांकी रह गया है़ जाफरनगर पंचायत के मुखिया अरुण यादव ने बताया कि पंचायत का लगभग कृषि योग्य भूमि बाढ़ के पानी में डूब चुका है़ जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है़ सुरक्षा के दृष्टिकोण से गांव के कुछ लोग अपने सगे-संबंधियों के घर को पलायन करने लगे हैं. उन्होंने बताया कि अभी प्रशासनिक स्तर पर पंचायत वासियों के लिए नाव की व्यवस्था नहीं दी गयी है़
विभिन्न स्थानों पर गंगा का जलस्तर
स्थान जलस्तर
मुंगेर 37.83 मीटर
भागलपुर 33.00 मीटर
कहलगांव 31.32 मीटर
साहेबगंज 27.57 मीटर
फरक्का 22.94 मीटर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement