10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर के वार्ड में बनेगा रैनबसेरा

उपमेयर के वार्ड में सम्राट अशोक भवन बनाने का निर्णय लिया गया. इसका विरोध भी हुआ. मुंगेर : नगर निगम बोर्ड की बैठक शुक्रवार को निगम सभागार में हुई. इसमें मेयर के वार्ड में रैन बसेरा तो उपमेयर के वार्ड में सम्राट अशोक भवन बनाने का निर्णय लिया गया. जिसका कई पार्षदों ने भारी विरोध […]

उपमेयर के वार्ड में सम्राट अशोक भवन बनाने का निर्णय लिया गया. इसका विरोध भी हुआ.
मुंगेर : नगर निगम बोर्ड की बैठक शुक्रवार को निगम सभागार में हुई. इसमें मेयर के वार्ड में रैन बसेरा तो उपमेयर के वार्ड में सम्राट अशोक भवन बनाने का निर्णय लिया गया. जिसका कई पार्षदों ने भारी विरोध किया. बैठक में बताया गया कि 14 वें वित्त आयोग के तहत कुल 3.64 करोड़ की राशि बची हुई है.
जिसका वार्ड पार्षदों द्वारा विकास योजना तय कर अपने-अपने वार्ड में खर्च करें. बैठक की अध्यक्षता महापौर कुमकुम देवी ने की.
बनेगा रैनबसेरा व सम्राट अशोक भवन: निगम बोर्ड की बैठक में तय किया गया कि वार्ड नंबर 32 के पार्षद सह मेयर कुमकुम देवी के वार्ड में रैन बसेरा व वार्ड नंबर 34 के पार्षद सह डिप्टी मेयर के वार्ड में सम्राट अशोक भवन बनाया जायेगा. रैनबसेरा के लिए लल्लू पोखर अड़गरा में जमीन का चयन किया गया है.
साथ ही कौड़ा मैदान स्थित गौरेया मार्केट में सम्राट अशोक भवन बनाया जायेगा. जिसका कुछ पार्षदों ने विरोध किया. पार्षद सुनील राय ने कहा कि चूआबाग में निगम का जमीन उपलब्ध है. वहीं सम्राट अशोक भवन बनाया जाना चाहिए. जबकि पार्षद हीरो यादव ने लाल दरवाजा में सम्राट अशोक भवन बनाने की मांग की.
पेयजल व शौचालय पर पार्षदों में आक्रोश : पार्षद फैसल अहमद रूमी, मो. शाकिर ने शहर में बदहाल पेयजलापूर्ति योजना पर आक्रोश जताया और कहा कि कस्तूरबा वाटर वर्क्स के कर्मी द्वारा फिटकरी की खपत की जा रही है. बावजूद शहर में पेयजल लोगों को नहीं मिल रहा है. जबकि पूर्व के बैठक में भी आश्वस्त किया गया था कि नीलम चौक स्थित वाटर टेंक के पाइप लाइन को दुरुस्त किया जायेगा. इतना ही नहीं जहां कहीं भी पाइप लिकेज की समस्या है उसे भी ठीक कराया जाय. बावजूद कस्तूरबा कर्मी द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. पार्षदों ने कस्तूरबाकर्मियों के बदहाल कार्यप्रणाली पर नाराजगी जतायी.
पार्षद खर्च करें मद की राशि : नगर आयुक्त एसके पाठक ने कहा कि 14 वें वित्त आयोग में 3 करोड़ 64 लाख, बीआरजीएफ मद में 1 करोड़ 84 लाख एवं 13 वें वित्त मद में 51 लाख रुपये अवशेष है. उन्होंने पार्षदों से कहा कि अपने-अपने वार्ड में विकास योजना तैयार कर इस राशि का खर्च करें. साथ ही बीआरजीएफ मद से 24 स्कीम पेंडिंग है. जिस भी वार्ड में जो भी योजना शुरू नहीं हुई है या आधी-अधूरी है उसे अविलंब रिपोर्ट तैयार करें और राशि का उपयोग करें.
श्मशान घाट की नहीं होगी बंदोबस्ती
नगर निगम बोर्ड द्वारा पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णय को वापस ले लिया गया. जिसमें कहा गया था कि लाल दरवाजा स्थित श्मशान घाट की बंदोबस्ती नगर निगम द्वारा की जायेगी. लेकिन स्थानीय लोगों के आवेदन पर शुक्रवार को आयोजित नगर निगम बोर्ड की बैठक में वापस ले लिया गया. साथ ही वार्ड नंबर 23, 31 एवं 40 में नाला निर्माण व 2 नंबर गुमटी स्थित पूअर हाउस के मरम्मती कराने पर सहमति बनी. बैठक में गोविंद मंडल, रवीश चंद्र वर्मा, राजेश ठाकुर, मो शाहिद, तूफानी राउत, मो.जाहिद, रामानंद यादव मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें