मुंगेर : भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद जिला शाखा मुंगेर की बैठक कंचनगढ़ बांक में चमक लाल यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक का शुभारंभ सामूहिक गीत से हुआ. कृषि वैज्ञानिक डॉ कपिलदेव यादव ने कहा कि वर्ष 2014 में जब गोशाला को भ्रष्टाचारियों के कब्जे से मुक्त करने का मामला गर्म हुआ तो एसडीओ ने नये संचालन समिति के गठन की बात कही थी.
गोशाला के जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की भी बात कही थी. लेकिन आज तक मामला लटका हुआ है. एसडीओ गोशाला मुक्ति अभियान को दबाने की साजिश कर रहे हैं. जिसका विरोध किया जायेगा. बैठक में चंद्र किशोर साह, उदय शंकर यादव, लालबहादुर यादव सहित अन्य मौजूद थे.