तारापुर : अनुमंडल प्रशासन द्वारा श्रावणी मेला के दौरान वाहनों की अतिरिक्त भार एवं तीर्थयात्रियों के सुगम यातायात संधारण को लेकर शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया गया. जिसमें बड़ी संख्या में प्रशासिनक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. अनुमंडल पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार भारती ने खुद अतिक्रमण हटाओ अभियान का मोरचा संभाला जिसमें डीसीएलआर पुष्पेश कुमार, अवर निबंधक अजय कुमार, सीओ विद्यानंद राय,
एम ओ कमल जायसवाल, तारापुर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, हरपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, पुलिस पदाधिकारी जेजे मिंज सहित मेला मित्र , हल्का कर्मचारी, एवं राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल थे . प्रशासन द्वारा उर्दू चौक के समीप से मोहनगंज चैरा नदी तक तथा शहीद स्मारक से आर एस कांलेज तक सड़कों के दोनों किनारे अस्थायी रूप से निर्मित झुग्गी-झोपड़ी एवं फूटपाथ के दुकानदारों के चौकी-टेबल एवं डलिया सहित गुमटी को भी हटाया गया .
चैरा नदी के समीप सरकारी भूमि को अतिक्रमित कर पिछले 10 वर्षो से व्यवसायिक उपयोग करने वालो प्रवीण कुमार साह एवं दिलीप पंडित के विरुद्व जुर्माना वसूलने का निर्देश अंचल अधिकारी को दिया गया . इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि यह अतिक्रमण स्थायी रूप से हटाया गया हैं तथा इसके बाद जो भी दुकानदार पूनः अतिक्रमण कर लगाता है तो उसके विरुद्व नियमानुसार कानूनी कारवायी की जायेगी . पूनः अतिक्रमण नहीं हो इसकी पुरी जबाबदेही संयुक्त रूप से अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष की होगी.