मुंगेर : रविवार की दोपहर एडीएम ईश्वर चंद्र शर्मा एवं एसपी आशीष भारती के नेतृत्व में मुंगेर जेल में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी में एक मोबाइल, दो सीम, 100 ग्राम गांजा सहित अन्य आपत्तिजनक समान बरामद किये गये. रविवार को पुलिस अधीक्षक अपने कार्यालय कक्ष में क्राइम मिटिंग कर रहे थे. क्राइम मिटिंग खत्म होने पर सभी पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को साथ लेकर मंडल कारा पहुंच गये.
जहां अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस मंडल कारा में प्रवेश किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने वार्ड संख्या 7 से जहां एक मोबाइल बरामद किया, वहीं दो सीम, 100 ग्राम गांजा, चीलम व आपत्तिजनक समान बरामद किया. बताया जाता है कि जेल में बंद कुख्यात अपराधी मोबाइल के माध्यम से अपने नेटवर्क को संचालित करता रहा है. साथ ही रंगदारी का कारोबार चल रहा है. इसी सूचना पर अचानक छापेमारी की गयी. छापेमारी में एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा, तारापुर डीएसपी टीएन विश्वास, खड़गपुर डीएसपी सुरेंद्र कुमार, कोतवाली थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे