मुंगेर : न्यायालय परिसर स्थित एडीआर भवन में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार मुंगेर के बैनर तले राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम पीसी चौधरी ने की. जबकि कार्यक्रम का संचालन अवर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम सह विधिक प्राधिकार के सचिव ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव ने किया. राष्ट्रीय लोक अदालत में चार पीठों का गठन किया गया.
जिसमें अवर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव, मुंसिफ प्रथम अमित कुमार शर्मा, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद कुमार सिंह, सोने लाल रजक, अधिवक्ता एसपी पाठक, मृदुला कश्यप, विभेष कुमार, प्रवीण कुमार चौरसिया शामिल थे. जिन्होंने लोक आदालत में आये मामलों की सुनवाई की और आपसी समझौता के आधार पर 50 वादों को निष्पादन किया गया. जबकि 1 लाख 25 हजार 473 रुपये राजस्व की वसूली की गयी.