टेटियाबंबर : शनिवार को अहले सुबह वन विभाग के रेंजर सरोज कुमार के नेतृत्व में गंगटा जंगल में छापेमारी अभियान चलाया गया. जहां अवैध लकड़ी से लदा एक वाहन को जब्त किया गया. जब्त लकड़ी तारापुर निवासी तेतर शर्मा का बताया जाता है. क्षेत्रीय वन पदाधिकारी सरोज कुमार ने बताया कि पिछले एक माह से तारापुर के तेतर शर्मा द्वारा वाहन संख्या बी आर 10 जे 8846 से गंगटा जंगल से अवैध रूप से लकड़ी की ढुलाई का कारोबार किया जा रहा था.
इसकी सूचना पूर्व में भी मिली थी. शनिवार को गंगटा जंगल के कंन्दुआतरी ठाढ़ी के समीप नीम का पुराना पेड़ काटकर लोड कर रहा था कि वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर वाहन समेत लकड़ी को जब्त कर लिया. वहीं वाहन चालक फरार होने में सफल रहा. इस छापेमारी से लकड़ी माफियाओं में हडकंप है.