19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के मोबाइल व टैब की खरीद फरोख्त से नेटवर्क का खुलासा

शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र में चोरी के 20 मोबाइल के साथ मो आविद गिरफ्तार मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने चोरी के मोबाइल व टैब की खरीद-फरोख्त करने वाले एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है. शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरतगंज बाड़ा स्थित एक मोबाइल दुकान में शुक्रवार को छापेमारी कर […]

शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र में चोरी के 20 मोबाइल के साथ मो आविद गिरफ्तार
मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने चोरी के मोबाइल व टैब की खरीद-फरोख्त करने वाले एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है. शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरतगंज बाड़ा स्थित एक मोबाइल दुकान में शुक्रवार को छापेमारी कर पुलिस ने जहां 20 चोरी के मोबाइल बरामद की है. वहीं संचालक मो. आबिद को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी का टैब खरीदने के मामले में शहर के दलहट्टा निवासी मेडिकल रीप्रजेंटेटिव बबलू कुमार को भी गिरफ्तार किया है.
कैसे हुआ नेटवर्क का खुलासा
वर्ष 2015 में तारापुर निवासी लक्ष्मी नारायएण केसरी के घर चोरी की घटना हुई थी. जिसमें मोबाइल, टेबलेट एवं अन्य समान की चोरी की गयी थी. तारापुर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार लगातार इस मामले की छानबीन कर रहा था. तकनीकी छानबीन में पता चला कि टेबलेट का उपयोग मुंगेर शहर के वासुदेवपुर क्षेत्र में किया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने गुरुवार की देर शाम वासुदेवपुर में छापेमारी कर चोरी के टेबलेट के साथ बबलू कुमार को गिरफ्तार किया. जो पेशे से मेडिकल रिप्रजेंटेटिव का काम करता है. उसने पुलिस को बताया कि वह इस टेबलेट को हजरतगंज निवासी मो. आबिद से खरीदा है.
चोरी के 20 मोबाइल किये गये जब्त
जानकारी मिलने पर कासिम बाजार थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने हजरतगंज निवासी मो. सरीफ के पुत्र मो. आबिद के दुकान पर छापेमारी की. जहां से चोरी के 20 मोबाइल को पुलिस ने जब्त किया. साथ ही मो. आबिद को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बरामद सभी मोबाइल एंड्रॉइड व स्मार्ट फोन है. जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपये है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मो. आबिद से जब मोबाइल के कागजात मांगा गया तो उसके पास एक भी मोबाइल का कागजात नहीं था.
बड़ा है नेटवर्क
मो आबिद लंबे अर्सें से चोरी के मोबाइल की खरीद-फरोख्त में शामिल है. चोर ट्रेन, राहजनी एवं घरों व दुकानों में चोरी करता है और चोरी के मोबाइल को . मो. आबिद कम कीमत पर खरीद लेता है.
साथ ही पुन: उस मोबाइल को आम लोगों को सेकेंड हैंड मोबाइल कह कर बेचा जाता रहा है. इस धंधे में एक बड़ा नेटवर्क काम करता है. इस नेटवर्क में ट्रेन स्नेचर से लेकर आम अपराधी शामिल है जो चलते-फिरते राहगीर से भी मोबाइल छीनने का काम करता है. बताया जाता है कि मोबाइल के सॉफ्टवेयर से इएमआइ नंबर को बदल कर बड़े पैमाने पर चोरी की मोबाइल को बाजार में बेचा जाता रहा है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मो. आबिद चोरी का मोबाइल खरीद कर कम कीमत पर उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने का काम करता है. इसके संपर्क में कई मोबाइल चोर है. जो विभिन्न क्षेत्रों से मोबाइल लूट अथवा चोरी कर इसके पास बेच देता है. मो. आबिद से मिली जानकारी पर पुलिस इस नेटवर्क में शामिल अन्य चोरों की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें