टेटियाबंबर : प्रखंड के बनहरा गांव निवासी अभिमन्यु कुमार सिंह का उचक्कों ने सफाई के नाम पर 4 लाख रुपये का सोना उड़ा लिया. उचक्का मोटर साइकिल से अभिमन्यु के घर पहुंचा और सोना सफाई की बात कही. इसी दौरान उचक्कों ने गर्म पानी मंगाने के बहाने सोना को उड़ा लिया. बनहरा गांव निवासी अभिमन्यु कुमार को उचक्कों ने सोना साफ करने का झांसा दिया. उचक्कों ने कहा कि जो भी पुराना सोना होगा उसे हम नया कर देंगे.
इस बात पर अभिमन्यु तैयार हो गया और सोना का चेन, ब्रेसलेट सहित जेवरात सफाई के लिए उचक्का को दे दिया. सफाई करने के दौरान उचक्कों ने गर्म पानी की मांग की. जैसी ही अभिमन्यु गर्म पानी लाने अंदर गया वैसे ही उचक्का मोटर साइकिल से सोना लेकर फरार हो गया. अभिमन्यु ने उसका पीछा किया और रहिपुरा के समीप उसे पकड़ा. लेकिन दोनों ने अभिमन्यु को धक्का देकर जख्मी कर दिया और फरार हो गया. अभिमन्यु को इलाज के लिए भागलपुर ले जाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.