11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब लोगों के विश्वास पर उतरना होगा खरा

मतगणना . मतदाताओं ने पुराने को किया बाय-बाय, नये को पहनाया ताज आरडी एंड डीजे कॉलेज में चल रहे मतगणना के तीसरे दिन कई परिणाम सामने आये. यहां मुंगेर, जमालपुर, धरहरा एवं बरियारपुर प्रखंड की गिनती हो रही है. जिप संख्या 1 से जिप उपाध्यक्ष संजय सिंह दूसरी बार जीते. जबकि सदर प्रखंड के श्रीमतपुर […]

मतगणना . मतदाताओं ने पुराने को किया बाय-बाय, नये को पहनाया ताज

आरडी एंड डीजे कॉलेज में चल रहे मतगणना के तीसरे दिन कई परिणाम सामने आये. यहां मुंगेर, जमालपुर, धरहरा एवं बरियारपुर प्रखंड की गिनती हो रही है. जिप संख्या 1 से जिप उपाध्यक्ष संजय सिंह दूसरी बार जीते. जबकि सदर प्रखंड के श्रीमतपुर के मुखिया खुर्शीद आलम की पत्नी राबिया इमाम चुनावी बाजी हार गयी. निवर्तमान प्रमुख प्रेमा देवी कटरिया से मुखिया का चुनाव हार गयी.
मुंगेर : जिला परिषद सदस्य पद पर क्षेत्र संख्या-1 सदर प्रखंड से निवर्तमान जिप उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को निर्वाचित घोषित किया गया़ उन्हें कुल 6091 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मंगल कुमार को कुल 3632 मत प्राप्त हुए़ क्षेत्र संख्या-4 धरहरा प्रखंड से रीना देवी को निर्वाचित घोषित किया गया़ उन्हें कुल 7002 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी किरण देवी-2 को कुल 5433 मत प्राप्त हुए़ वहीं क्षेत्र संख्या- 6 बरियारपुर प्रखंड से इंदू देवी को निर्वाचित घोषित किया गया़
उन्हें कुल 2734 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी माला सिंह को 1971 मत मिले़ शनिवार को मतगणना खत्म होने तक जमालपुर प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या-3 से नूतन देवी 6915 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नीतू रविकर से 1256 मतों से आगे चल रही है.
नीतू रविकर को अबतक 5659 मत प्राप्त हुए हैं. वहीं बरियारपुर प्रखंड के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 7 से प्रणव कुमार गुप्ता 1746 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दुर्गेश सिंह से आगे हैं.
खड़गपुर प्रतिनिधि के अनुसार खड़गपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित आरएसके उच्च विद्यालय में चल रहे मतगणना के दौरान शनिवार को आधे दर्जन पंचायतों के मतों का गणना हो पाया और चुनाव परिणाम घोषित किये गये. अधिकांश स्थानों पर मतदाताओं ने इस बार नये चेहरे को ताज पहनाया है,ताकि वे अपने-अपने पंचायत में विकास को गति प्रदान करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें