रोड नहीं तो वोट नहीं सहित अन्य मांगों को ले करेंगे वोट बहिष्कार
Advertisement
मतदान बहिष्कार को ले ग्रामीणों ने निकाली रैली
रोड नहीं तो वोट नहीं सहित अन्य मांगों को ले करेंगे वोट बहिष्कार बरियारपुर : बरियारपुर प्रखंड में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान आगामी 14 मई को होना है. मतदान को लेकर वार्ड संख्या 6 एवं 7 के मतदाताओं ने सोमवार को मतदान नहीं करने का निर्णय लिया और रैली निकाल कर विरोध प्रकट किया. […]
बरियारपुर : बरियारपुर प्रखंड में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान आगामी 14 मई को होना है. मतदान को लेकर वार्ड संख्या 6 एवं 7 के मतदाताओं ने सोमवार को मतदान नहीं करने का निर्णय लिया और रैली निकाल कर विरोध प्रकट किया. रैली का नेतृत्व अविनाश कुमार कर रहे थे
रैली में शामिल पुरुष-महिलाएं दोनों वार्डों का भ्रमण किया और हाथों में स्लोगन लिखा हुआ तख्तियां लेकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं, राजाडांढ़ नाला का पक्की निर्माण नहीं तो वोट नहीं, रेलवे लाइन पर रास्ता नहीं तो वोट नहीं एवं पेयजल की मांग कर रहे थे. अविनाश कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा रतनपुर पंचायत को उपेक्षित रखा गया. यहां के ग्रामीण समस्याओं से त्रस्त हैं.
उन्होंने बताया कि पूर्व में भी आमरण अनशन के साथ ही जिलाधिकारी, प्रमंडलीय आयुक्त, राज्य मानवाधिकार आयोग तक गांव की समस्याओं से अवगत कराया गया. लेकिन आजतक कोई सुविधा नहीं ली गयी. इतना ही नहीं ऋषिकुंड हॉल्ट पर रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान अबतक कई लोगों की जान जा चुकी है. बावजूद समपार फाटक का निर्माण कराया गया. रैली में आशा देवी, गेनी देवी, दुलारी देवी, मंजरी देवी, विमल राय, बाल्मिकी चौधरी, दिवेश चौधरी, रामननंदन राय सहित दर्जनों महिलाएं पुरुष शामिल थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement